शहडोल। मध्यप्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मामले और आक्सिजन (Oxygen) और दवाओ की कमी से हालात और खराब होते दिख रहे है। शहडोल के मेडिकल कॉलेज (Shahdol-Medical College) में भर्ती 15 से अधिक लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार तक यहां 240 मरीज इलाज के लिए भर्ती थे लेकिन इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है । इस मेडिकल कॉलेज में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिले के अलावा आसपास के और भी कई जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों में है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 12 मौतों की पुष्टि कर दी है, डीन ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों (Critical Patient) को ही ऑक्सीजन दी जा रही है।
प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मे ट्वीट कर सवाल व अफसोस जताया है।
अब शहडोल में ऑक्सिजन की कमी से मौतों की बेहद दुखद ख़बर ?
भोपाल , इंदौर , उज्जैन , सागर , जबलपुर , खंडवा , खरगोन में ऑक्सिजन की कमी से मौतें होने के बाद भी सरकार नहीं जागी ?
आख़िर कब तक प्रदेश में ऑक्सिजन की कमी से यूँ ही मौतें होती रहेगी ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 18, 2021
हालांकि एक अपुष्ट खबर का सहारा लेते हुए MP Congress ने एक ट्वीट करा है जिसमे उन्होंने 16 मौतों का दावा किया है।
ऑक्सीजन की कमी से फिर कई मौतें,
—मध्यप्रदेश के शहडोल में 16 मौतों से हड़कंप;शिवराज जी,
ये मौतें कोरोना से नहीं, सरकार की लापरवाही से हो रही है।
न ऑक्सीजन, न बेड, न इंजेक्शन, न डॉक्टर…फिर भी विधायक ख़रीदकर कुर्सी हवस पूरी करेंगे।“शवराज का जंगलराज”https://t.co/AKyqXZM1zj
— MP Congress (@INCMP) April 18, 2021
मध्य प्रदेश में आज कोरोना के कुल 11269 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63889 हो गई है। आज राज्य में कोरोना से कुल 66 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4491 हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved