इस्लामाबाद । इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने और अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के गिरने के बाद अब शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान के नए पीएम की शपथ ले सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता एक तरफ से साफ हो गया है। संयुक्त विपक्ष ने उन्हें पहले ही अपना नेता चुन लिया था। वह पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके शहबाज शरीफ(Shehbaz Sharif) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former PM Nawaz Sharif) के भाई हैं।
इस बीच संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैजल सब्जवारी शिपिंग मिनिस्टर, राना सनाउल्लाह गृह मंत्री, ख्वाजा आसिफ रक्षा मंत्री, नाविद कमर शाह स्पीकर और आमज तरार कानून मंत्री हो सकते हैं. साथ ही मरियम औरंगजेब पीएम की प्रवक्ता हो सकती हैं. वहीं शाहबाज शरीफ की पीएम बनने पर ईद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पाकिस्तान लौट सकते हैं.
बतादें कि शाहबाज शरीफ ने ही इमरान खान और उनकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था और उनके ही नेतृत्व में संयुक्त विपक्ष एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया. विपक्ष की ओर से शाहबाज शरीफ ही प्रधानमंत्री पद के अकेले दावेदार नजर आ रहे थे. 70 साल के शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. अभी शाहबाज शरीफ नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. शाहबाज शरीफ ने तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है. साल 1977 में वो पहली बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने.
साल 1988 में शाहबाज शरीफ पंजाब विधानसभा और साल 1990 में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए. तीन साल बाद शाहबाज फिर से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए और विपक्ष के नेता बनें. साल 1999 में सैन्य तख्तापलट के बाद शाहबाज शरीफ परिवार के साथ भागकर सऊदी अरब में चले गए. साल 2007 में शाहबाज शरीफ पाकिस्तान लौटे और फिर से पाकिस्तान की राजनीति शुरू की.
एक साल बाद ही शाहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने जीत दर्ज की और शाहबाज शरीफ ने दूसरी बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री की कमान संभाली. इसके बाद साल 2013 में हुए चुनावों ने उनकी पार्टी ने फिर जीत दर्ज की और वो एक बार फिर पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने. साल 2017 में शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हुई. पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के दोषी जाने पर शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का अध्यक्ष बनाया गया. दोनों भाइयों के ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हुए हैं, लेकिन शाहबाज शरीफ अभी तक किसी भी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved