कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर उतरने का फैसला ले लिया है। उन्होंने देश की अवाम से हकीकी आजादी मार्च में साथ देने की गुजारिश की है। तो वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं।
इमरान खान के मुताबिक सभी चोर एक साथ मिलकर सत्ता में हैं। इस तरह की टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान अव्यवस्था फैला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इमरान को धरती का सबके बड़ा झूठा शख्स करार दिया।
अप्रैल में प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद से पाकिस्तान से अपने पहले साक्षात्कार में बोलते हुए शरीफ ने नुकसान के बारे में बात की जो कि पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार, जिन्होंने 2018 से पाकिस्तान पर शासन किया था।
इमरान खान विदेशी साजिश का लगाते हैं आरोप
उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी घोषणापत्र पर चलने वाले खान पर अपने निजी एजेंडे के अनुरूप देश के मामलों का संचालन करने का आरोप लगाया “इस तरह से जिसे इतिहास में सबसे अनुभवहीन, आत्म-केंद्रित, अहंकारी, अपरिपक्व राजनेता के रूप में वर्णित किया जा सकता है।
इमरान खान को इस साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से हटा दिया गया था, जिसमें संसद में उनके कई सहयोगी उनके खिलाफ हो गए थे। यह पाया गया कि खान ने आगे चल रहे वोट को रोकने के प्रयास में संविधान का उल्लंघन किया, और उन्होंने विपक्षी गठबंधन को सत्ता सौंपने के बजाय मार्शल लॉ लगाने की धमकी भी दी।
खान ने बार-बार आरोप लगाया कि वोट अमेरिका द्वारा उनके खिलाफ एक विदेशी साजिश थी और दावा किया कि अमेरिका, सेना और सरकार के आंकड़ों और राजनयिकों के साथ निजी बैठकों में सार्वजनिक इनकार के बावजूद इसे साबित करने के लिए एक राजनयिक केबल है।
विदित हो कि इमरान ने हाल ही में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। हकीकी आजादी मार्च ईद मिलाद उन नबी (9 अक्टूबर) के बाद किसी भी समय निकाला जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved