• img-fluid

    पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने से पहले शहबाज शरीफ ने दिखाया असली रंग

  • April 11, 2022

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता से इमरान खान (Imran Khan) की बेदखली हो चुकी है और पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Former PM Nawaz Sharif) के भाई शहबाज शरीफ नए वजीर-ए-आजम (Wazir-e-Azam) बनने की राह पर हैं। सोमवार को पाकिस्तान संसद (Pakistan Parliament) में नए पीएम का ऐलान होगा। शहबाज शरीफ ने पीएम बनने से पहले ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शहबाज शरीफ ने कहा है कि जब तक कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा हल नहीं निकल जाता तब तक भारत (India) से बातचीत नहीं होगी।



    राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान की राजनीति की शुरुआत भारत से होती है और अंत भी भारत पर बयान देकर होता है। अपनी सत्ता खोने के डर से बार-बार जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत की तारीफ की तो दूसरी ओर नए पीएम बनने की ओर बढ़ रहे शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ बयान दिया है। पीएम पद का नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत में शहबाज शरीफ ने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, भारत से बातचीत नहीं होगी।

    गौरतलब है कि इस वक्त पाकिस्तान राजनीतिक संकट के अलावा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और खरबों के विदेशी कर्ज से जूझ रहा है। इमरान खान की विदाई के बाद शहबाज शरीफ के सामने पाकिस्तान को मजबूती से खड़ा करना नई चुनौती है लेकिन अपनी आवाम को नौकरी देने, महंगाई पर काबू पाने और देश को आर्थिक मजबूती पर बात करने के बजाय वो कश्मीर का राग अलाप रहे हैं।

    बतादें कि तीन साल सात महीने और 23 दिनों के बाद इमरान खान रविवार तड़के पाकिस्तान के नेशनल असेंबली सत्र में अविश्वास प्रस्ताव हार गए। खान के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए अब नेशनल असेंबली 11 अप्रैल को मतदान करेगी। रविवार को पाक संसद में 342 सदस्यीय सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 सदस्यों ने वोट किया। उधर, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, जो वर्तमान में नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं, अगले प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है बिलावल भुट्टो को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है।

     

    Share:

    चीन में लॉकडाउन का नागरिकों पर भयंकर असर, खिड़कियों से चीख रहे भूखे-प्यासे लोग

    Mon Apr 11 , 2022
    शंघाई । चीन (China) के शंघाई ( Shanghai) में कोरोना (Corona Virus) और सरकार की सख्ती के बाद हाहाकार मचा हुआ है। 2.6 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लोग भोजन और पानी के लिए तरस रहे हैं। सरकार की तरफ से लॉकडाउन (Lockdown) में ढील देने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved