img-fluid

शहबाज शरीफ फिर बनेंगे पाकिस्‍तान के पीएम, आसिफ जरदारी बनेंगे राष्ट्रपति

February 21, 2024

इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) में सरकार (Government) बनाने को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है। कई दिनों की बातचीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के बीच एक नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमति बन गई है। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari) ने घोषणा की कि पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) फिर से प्रधानमंत्री (Prime Minister) की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। वहीं, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। यह घोषणा पार्टी नेताओं ने मंगलवार देर रात एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भुट्टो-जरदारी ने कहा, “पीपीपी और पीएमएल-एन ने जरूरी संख्या हासिल कर ली है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं।”


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी समर्थित उम्मीदवारों और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के चुनावों में बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद नई सरकार बनाने का फॉर्मूला सामने आया है।

मीडिया को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि वार्ता के सकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए दोनों पक्षों के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच एकता और सरकार बनाने की उनकी क्षमता पर जोर दिया।

आपको बता दें कि दोनों पक्षों को 8 फरवरी को हुए चुनाव में मिले खंडित जनादेश के बाद सत्ता-साझाकरण व्यवस्था पर आम सहमति तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पीएमएल-एन ने 75 सीटें हासिल कीं वहीं, पीपीपी 54 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) अपनी 17 सीटों के साथ उनका समर्थन करने पर सहमत हो गई है।

Share:

Report: 2027 तक 17 अरब डॉलर होगा भारत का AI बाजार, 25-35% की दर से कर रहा ग्रोथ

Wed Feb 21 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) का कृत्रिम मेधा (एआई) बाजार (Artificial Intelligence (AI) Market) हर साल 25-35 फीसदी दर (Growing 25-35 percent rate) से बढ़ रहा है। इसके 2027 तक बढ़कर 17 अरब डॉलर (17 billion dollars) तक पहुंचने की उम्मीद है। नैसकॉम की रिपोर्ट (NASSCOM BCG Report) के अनुसार, यह वृद्धि उद्यम प्रौद्योगिकी खर्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved