• img-fluid

    शाहबाज खान ने सीएम बोम्मई के लिए कही अपमानजनक बात, जानिए क्या है मामला

  • March 25, 2022

    नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट के फैसले को लेकर विवादित यूट्यूबर शहबाज खान (youtuber shehbaz khan) ने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) को धमकी दी है। शहबाज खान ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा कि वो अकेले 5000 पुलिस वालों से निपट लेगा और सीएम बोम्मई को चप्पल से मारेगा।

    शहबाज ने सीएम बोम्मई को एक यूट्यूब चैनल Youtube channel() के माध्यम से उन पर अभद्र टप्पिणियां (indecent comments) भी की है। वीडियो में कथित तौर पर उसने मुख्यमंत्री को चप्पल से मारने की धमकी दी और कहा कि बीजेपी मुस्लिम वोटों के बदौलत ही सत्ता में आ पाई है। उसने सरकार को अपनी गिरफ्तारी को लेकर चुनौती देते हुए कहा कि वह अकेले ही पांच हजार पुलिसकर्मियों को संभाल लेगा क्योंकि वह एक मुस्लिम है और उसके साथ हजरत अली की दुआ है।


    शहबाज ने कहा कि उसे हिजाब मामले (hijab case) पर कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए पाकस्तिान, अमेरिका और कुवैत सहित अन्य देशों से मदद मिल रही है। उसने मुस्लिमों से भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होने के लिए भी कहा।

    वीडियो में वह मैसूर के लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा, बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक के आरडीपीआर मंत्री केएस ईश्वरप्पा सहित अन्य भाजपा नेताओं को भी धमकी देते हुए नजर आया है। कर्नाटक हाई कोर्ट की ओर से हिजाब मामले पर दिए गए फैसले का विरोध करने के मामले में शहबाज को विधान सौध के बाहर हिरासत में लिया गया था।

    Share:

    वीडियो: 'खाकी की इज्जत खाक में मिलाता' इंदौर पुलिस का 'थप्पड़बाज थानेदार'

    Fri Mar 25 , 2022
    इंदौर। अगर पुलिस (police) का नाम सुनकर मन में सुरक्षा और संवेदनशीलता का भाव एक सामान्य आदमी (Normal people) में आता है तो, ये खबर उस भाव के विपरीत है, इंदौर पुलिस (Indore police) गुंड़ों की पिटाई करते हुए जुलूस निकालने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ समय से गरीब शहरी लोगों पर अपनी बर्बरता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved