नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते लंबे समय से बड़े परदे से दूरी बनाई हुई हैं। आखिरी बार वह साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ (Zero ) में नजर आए थे। वह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई, जिसके बाद किंग खान ने एक्टिंग ब्रेक लिया हुआ है। अब शाहरुख ने अपने फैंस के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं और इसे सुपरस्टार का एक बड़ा हिंट मान रहे हैं।
View this post on Instagram
नए साल के मौके पर शाहरुख खान नए साल की बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत मे शाहरुख खान मक्खी और मच्छर उड़ाते नजर आ रहे हैं. जिसके साथ साथ वह लोगों से बधाई देते हुए बोल रहे हैं कि मुझे पता है मैं थोड़ा लेट हूं। “साल 2020 हम सभी के बुरा रहा है, लेकिन मैं मानता हूं कि जब कोई अपने जीवन में निम्नतम पर पहुंच जाता है, तो फिर वहां से एक उपाय बचता है… वह है ऊपर उठने का… बेहतर होने का. लिहाजा, 2020 जैसा भी था, अब एक अतीत है और मेरा मानना है कि 2021 हम सभी के लिए बहुत ही खूबसूरत और बड़ा साल होगा. 2020 ने हमें ये सिखाया कि असली मजा, असली इंसान के साथ आता है. दोस्तों, आपके परिवार के साथ।”
वीडियो के अंत में शाहरुख कहते हैं कि आप सभी से मिलेंगे बड़े पर्दे पर साल 2021 में। शाहरुख खान जल्द ही दीपिका पोदुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved