• img-fluid

    मोदी नहीं शाह का दौरा हो सकता है मालवा-निमाड़ में

  • March 18, 2024

    बड़े नेता चाह रहे एक बड़ी सभा मोदी की मिली तो लाखों में जाएगा जीत का अंतर

    इंदौर। आचार संहिता (Code of conduct) लगने के पहले से ही भाजपा अपनी चुनावी तैयारी कर रही है और अब इन तैयारियों में तेजी दिखने लगी है। सभी प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब मतदाताओं को कैसे भाजपा के प्रति आकर्षित किया जाए कि अधिक से अधिक वोटों से भाजपा जीते और हर सीट पर रिकार्ड बने। इसके लिए प्रदेश के बड़े नेता मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में प्रधानमंत्री (Prime Minister) का एक रोड शो और सभा चाह रहे हैं, लेकिन प्रदेश सेफ झोन होने के कारण शाह की सभा और दौरा इन क्षेत्रों में हो सकता है।


    प्रदेश में वर्तमान में 28 सीटों पर भाजपा का कब्जा है और भाजपा ऐसी रणनीति तैयार कर रही है कि छिंदवाड़ा की बची हुई सीट भी उसके हाथ में आ जाए। इसको लेकर भोपाल से दिल्ली स्तर पर बड़े नेताओं के दौरे किए जा रहे हैं, इसलिए भी प्रदेश की सेफ कही जाने वाली सीटों पर बड़े नेताओं के कम चक्कर लग सकते हैं। फिर भी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए केन्द्र के कुछ नेताओं की सभाएं, रोड शो और दौरे की प्लानिंग हो रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री (Prime Minister) की एक बड़ी सभा मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में करवाई जाने की तैयारी है, ताकि इसका लाभ आदिवासी क्षेत्रों में मिले और भाजपा को अधिक से अधिक वोट मिले। प्रदेश के नेता स्टार प्रचारकों में तो शामिल रहेंगे ही, लेकिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम से भाजपा को अतिरिक्त लाभ मिलेगा और वो रिकार्ड बना सकती है। इंदौर को भी 8 लाख से जीतने का लक्ष्य लेकर नेता चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाह जरूर मालवा-निमाड़ के दौरे पर अगले महीने आ सकते हैं और वे पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी सभा भी कर सकते हैं। मोदी का दौरा ऐसे समय प्रस्तावित किया जाएगा, जब चुनाव प्रचार समाप्त होने वाला हो। इंदौर और इसके आसपास की सीटों पर 19 मई को मतदान होना है और ऐसे में मई के दूसरे सप्ताह में ही किसी बड़े नेता के दौरे की संभावना बन रही है।

    Share:

    रात 2 बजे पब पर पुलिस की दबिश, 70-80 युवक-युवतियां मिले

    Mon Mar 18 , 2024
    दो दरवाजे थे पब के, आगे से पुलिस आती तो पीछे से भीड़ को निकाल देते इंदौर। शहर में देर रात तक पब चलने का मानो प्रचलन-सा हो गया है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पब वाले मानने को तैयार नहीं हैं। रात ढाई बजे एक पब में पुलिस ने दबिश दी तो 70 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved