• img-fluid

    आंबेडकर जयंती पर होने वाले महू के आयोजन पर फिर विवाद का साया, सोसायटी के खिलाफ लामबंद हुए कार्यकर्ता

  • April 11, 2024

    प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, आयोजन स्थल पर कुछ लोगों के प्रतिबंध की मांग की

    इंदौर। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के उपलक्ष्य में महू में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। प्रशासन ने जहां तैयारी शुरू कर दी है, वहीं विभिन्न विभागों के माध्यम से अनुयायियों के लिए व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में भारतीय बौद्ध महासभा की जिला इकाई इंदौर ने मेमोरियल सोसायटी भीम जन्मभूमि स्मारक के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इन लोगों को आयोजन स्थल से दूर रखने की मांग भी की है।


    डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जन्मभूमि पर लोगों की आस्था और श्रद्धा देखते हुए रखरखाव और कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से चलाने के लिए बनाई गई डॉ. बाबा साहब आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी भीम जन्मभूमि स्मारक के कर्ताधर्ताओं की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। समिति ने जहां कल कलेक्टोरेट में ज्ञापन दिया, वही मांग की कि 14 अप्रैल को होने वाले आयोजन में सचिव राजेश वानखेड़े व उनके सदस्यों को शामिल न होने दिया जाए।


    यह है पूरा मामला
    बाबा साहब आंबेडकर की जन्मभूमि के रखरखाव के लिए बनाई गई समिति व भारतीय बौद्ध महासभा के बीच स्मारक के रखरखाव को लेकर विवाद है। जिला शाखा का आरोप है कि सदस्य कई अनैतिक एवं नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। अनैतिक रूप से जहां-तहां निर्माण कराए जाने और श्रद्धालुओं द्वारा अर्पण की गई राशि में गबन करने जैसे गंभीर आरोप समिति पर लगाए गए हैं। समय-समय पर भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा ने आवाज उठाई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

    यह मांग की
    समिति द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया है कि फर्म एवं समिति के रजिस्ट्रेशन के नियमों के अनुसार हर माह बैठक किया जाना अनिवार्य है, लेकिन समिति कोई बैठक व साधारण सभा आयोजित नहीं करती। शासन से अनुमति लिए बिना अनैतिक निर्माण कराया जा रहे हैं। निर्माण कार्य में खर्च हो रही राशि किस माध्यम से उपलब्ध हो रही है इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही। ज्ञापन में मांग की गई है कि संस्था के खातों का लेखा-जोखा व ऑडिट कराया जाए। स्मारक समिति के सदस्य दर्शन के लिए आए हुए अनुयायियों को निर्धारित पेटियों के अलावा अन्य पेटियों में दान करने के लिए बाध्य कर रहे हैं, इसकी जांच की जाए। समिति द्वारा किस नियम और फंड के तहत निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए और कौन सा ठेकेदार नियुक्त किया गया है, कोटेशन सहित सत्यापित कराया जाए। भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा के अध्यक्ष शुभम रायपुरे ने संस्था को आर्थिक क्षति पहुंचाए जाने की शिकायत करते हुए एसडीएम बडक़ुल को ज्ञापन सौंपा।

    Share:

    21 या 23 अप्रैल को नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी

    Thu Apr 11 , 2024
    दो दिन मुहूर्त, बड़े नेताओं से बात कर एक तारीख तय करेंगे इंदौर। कांग्रेस (Congress) के लोकसभा प्रत्याशी भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद नामांकन जमा कर सकते हैं। अभी मुहूर्त के हिसाब से 21 और 23 अप्रैल की तारीख तय हुई है, लेकिन बड़े नेताओं ने अभी तक अपनी ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved