इंदौर। 45 साल से इंदौर (Indore) सहित प्रदेश की पत्रकारिता में सिरमौर रहे सांध्य दैनिक अग्निबाण (evening daily Agniban remained headlong in journalism) की पहचान अब अंतर्राष्ट्रीय मंच (international ) पर भी हो गई है। दुबई (Dubai) में आयोजित इंडिया यूएई कॉन्क्लेव में अग्निबाण (Fireball at India UAE Conclave) (Agniban) को ना सिर्फ मीडिया (Media) पार्टनर बनाया, बल्कि उसकी निष्पक्ष पत्रकारिता (journalism) का सम्मान भी किया गया। दुबई (Dubai) के हिज हाईनेस शेख मोहम्मद बिन अहमद बिन हमदान बिन मोहम्मद अल नहयान (Mohamed Al Nahyan) के साथ दुबई के दिग्गज कारोबारी इस कॉन्क्लेव में मौजूद रहे। अग्निबाण के वरिष्ठ पत्रकार राजेश ज्वेल को भी जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
पाठकों के दिलों पर अग्निबाण लगातार राज करता रहा है। इंदौर से लेकर दुबई तक उसकी साहसी पत्रकारिता की प्रशंसा होती रही है। अभी 22 अक्टूबर को दुबई के ओबेरॉय होटल में इंडिया यूएई बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें हिज हाईनेस शेख के साथ सुप्रीम कोर्ट की बार काउंसिल के वॉइस प्रेसिडेंट और वरिष्ठ अभिभाषक डॉ. प्रदीप राय एवं पूर्व मंत्री व बीसीसीआई के वॉइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य के.सी. त्यागी, ग्लोबल बिजनेस के चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया एवं प्रेसिडेंट डॉ. संजीव बंसल व अन्य दिग्गज कारोबारियों की मौजूदगी में अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। दुबई के अलावा भारत के भी व्यापार, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों को इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और अग्निबाण की पत्रकारिता को भी सम्मान मिला। अग्निबाण के वरिष्ठ पत्रकार राजेश ज्वेल को जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इंदौर के अन्य वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल न्यूज चैनल एपीएन के सम्पादकीय सलाहकार डॉ. घनश्याम पटेल, दैनिक भास्कर के पत्रकार गौरव शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार हरीश फतहचंदानी को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। दुबई के शेख हिज हाईनेस शेख मोहम्मद बिन अहमद बिन हमदान बिन मोहम्मद अल नहयान ने अग्निबाण प्रतिनिधि से चर्चा की और भारत के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले सांध्य दैनिक के संबंध में कई जानकारियां भी ली। आयोजन में शामिल दुबई के ही कई दिग्गज कारोबारियों ने भी कहा कि सालों से अग्निबाण साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहा है और अभी कोविड काल में भी इसका योगदान महत्वपूर्ण रहा।
सालों से दुबई में बसे
इंदौरी अग्निबाण के नियमित पाठक
दुबई, आबुधाबी सहित शारजहां में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिनमें इंदौरियों की संख्या भी कम नहीं है। दुबई में आयोजित हुई बिजनेस कॉन्क्लेव में आए इन लोगों का कहना है कि वे आज भी नियमित ऑनलाइन अग्निबाण पढ़ते हैं, ताकि उनके शहर से जुड़ी हर ताजा खबर उन्हें मिलती रहे। चंद्रशेखर भाटिया, नीलेश जैन, सुरेश गलानी सहित अन्य कारोबारी आज भी अग्निबाण के प्रशंसक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved