img-fluid

जावेद अख्तर के शादी करने पर बोलीं शबाना, मैंने अपनी खुशी के लिए हनी से उसके अधिकार छीने

  • April 19, 2025

    मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने माना कि जब उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से शादी की थी तब उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा, ‘ठीक भी था! मैं एक फैमिनिस्ट मॉडल थी और मैंने जाे किया था वो समझ से परे था क्योंकि मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी महिला से उसके अधिकार छीन रही थी इसलिए जो लोग मुझे इसलिए फॉलो करते थे क्योंकि मैं फैमिनिस्ट हूं उनके पास मेरी आलोचना करने का पूरा अधिकार था।”

    शबाना ने दिए इंटरव्यू में आगे कहा, “फिर, मैंने सोचा कि अगर मैं उन परिस्थितियों के बारे में बताना शुरू कर दूं जिनमें जावेद साहब और हनी का तलाक हुआ या फिर मेरी और जावेद साहब की शादी हुई तो इसमें शामिल लोगों और परिवारों को दुख पहुंच सकता है इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझ और अब मुझे लगता है कि मैंने सही किया क्योंकि लोग कुछ समय तब बोले, लेकिन बाद में शांत हो गए।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)




    शबाना ने हनी ईरानी के साथ अपने रिश्ते पर कहा, “अभी हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर कोई कीचड़ नहीं उछाला गया। इसका श्रेय हनी, मुझे और जावेद को जाता है। आप यह समझाने में बहुत जल्दी में होते हैं कि जो आप गलती समझ रहे हैं, उसका आधार क्या है, लेकिन हम तीनों ने इसके बारे में बात करने से परहेज किया क्योंकि किसी के समझ में नहीं आता।”

    Share:

    हेलिकॉप्टर संकट से जूझ रही सेना, चेतक और चीता हो रहे बार-बार क्रैश, 'ध्रुव' भी है ग्राउंडेड

    Sat Apr 19 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लगभग 330 ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) (330 ‘Dhruv’ Advanced Light Helicopter (ALH) लंबे समय से ग्राउंडेड हैं। इसने सैन्य अभियानों, विशेष रूप से अग्रिम क्षेत्रों में सप्लाई उड़ानों और टोही मिशनों को गंभीर रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved