मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने माना कि जब उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से शादी की थी तब उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा, ‘ठीक भी था! मैं एक फैमिनिस्ट मॉडल थी और मैंने जाे किया था वो समझ से परे था क्योंकि मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी महिला से उसके अधिकार छीन रही थी इसलिए जो लोग मुझे इसलिए फॉलो करते थे क्योंकि मैं फैमिनिस्ट हूं उनके पास मेरी आलोचना करने का पूरा अधिकार था।”
शबाना ने दिए इंटरव्यू में आगे कहा, “फिर, मैंने सोचा कि अगर मैं उन परिस्थितियों के बारे में बताना शुरू कर दूं जिनमें जावेद साहब और हनी का तलाक हुआ या फिर मेरी और जावेद साहब की शादी हुई तो इसमें शामिल लोगों और परिवारों को दुख पहुंच सकता है इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझ और अब मुझे लगता है कि मैंने सही किया क्योंकि लोग कुछ समय तब बोले, लेकिन बाद में शांत हो गए।”
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved