मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपनी राय व्यक्त करने में निडर हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। शबाना आजमी (Shabana Azmi) जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहीं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ (personal life) के भी चर्चे रहे. उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में शायद ही कभी बात की हो. लेकिन, हाल ही में एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ एक चैट शो के दौरान, उन्होंने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
शबाना आजमी ने बताया कि उनके माता-पिता जावेद अख्तर के साथ उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं थी. दरअसल, शबाना आजमी से शादी के बंधन में बंधने से पहले जावेद अख्तर हनी ईरानी से पहले ही शादीशुदा थे. यही वजह थी कि शबाना के पैरेंट्स को उनका और जावेद अख्तर का रिश्ता मंजूर नहीं था. शबाना ने बताया कि उनके लिए इस दौर से निकलना बेहद मुश्किल था।
शबाना कहती हैं- लोग इसके बारे में गॉसिप करते थे. जो लोग उन्हें फेमिनिस्ट कहते थे, उन्होंने भी शबाना के जावेद से शादी के फैसले पर सवाल खड़े किए. शबाना याद करती हैं कि इस फैसले की वजह से इंडस्ट्री में लोग उन्हें लेकर अटकलें लगाने लगे. लेकिन, वह अपने फैसले पर डटी रहीं. शबाना की जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी इरानी के बच्चों जावेद और जोया अख्तर के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
शबाना के मुताबिक, हनी इरानी ने कभी अपने बच्चों को उनसे दूर करने की कोशिश नहीं की और ना ही उन्हें उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश की. जब शबाना और जावेद अख्तर की शादी हुई, जोया और फरहान काफी छोटे थे. लेकिन, दोनों की शबाना से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी, जो आज भी कायम है. बता दें, शबाना और जावेद अख्तर ने 1984 में शादी की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved