नई दिल्ली । अपनी पसंदीदा लोगों के साथ काम करना भला किसे पसंद नहीं होता? और, अगर चाहकर भी मौके न मिलें तो सवाल करने का मन भी होता है। ऐसा ही सवाल हाल ही में शबाना आजमी (Shabana Azmi) करती नजर आई हैं। मौका था, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) से मुलाकात का। अभिनेत्री उन्हें अपना फेवरेट कलाकार बताती हैं। दरअसल, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल (Director Shyam Benegal) के जन्मदिन की पार्टी (Birthday party) में शबाना आजमी की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई। उनसे मिलकर वे बेहद खुश हुईं। साथ ही, हैरानी भरा सवाल भी कर डाला। और सवाल है कि, ‘लोग हमें साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं?’
शिकायतभरे अंदाज में किया सवाल
शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने मासूम, निशांत और पार सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। मगर, हाल ही में शबाना आजमी ने इच्छा जताई है कि वे नसीरुद्दीन शाह के साथ परदे पर और फिल्में करने की ख्वाहिश रख रही हैं। उन्होंने शिकायती लहजे में सवाल किया है कि लोग उन दोनों को अब साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं’?
Some of his actors with Shyam Benegal’s on his 90th birthday Mashallah pic.twitter.com/cnDrjAphf2
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 15, 2024
बेनेगल की फिल्म से किया डेब्यू
हाल ही में श्याम बेनेगल ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। यहां शबाना, नसीरुद्दीन शाह और सभाना आजमी के साथ कई कलाकार शामिल हुए। शबाना आजमी ने श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनीं कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने डेब्यू की बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से किया। इसके अलावा वे उनकी द सीडलिंग, जुनून , मंडी, और हरी भरी जैसी चर्चित फिल्में नजर आईं।
अलग विषय पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर बेनेगल
श्याम बेनेगल की गिनती उन निर्देशकों में होती है, जिन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। श्याम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त के भतीजे हैं। श्याम बेनेगल की फिल्मों का विषय और उन्हें बनाने का अंदाज बेहद अलग और खास होता है। उनकी एक फिल्म है मुजीब, जिसने भारत ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश में भी सुर्खियां बटोरीं। यह फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान पर आधारित थी, जो बांग्लादेश के राष्ट्रपति भी थे। उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ने बांग्लादेश में 2024 में तख्तापलट करवा दिया था और शेक हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved