चंडीगढ़ । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने शुक्रवार को ज्ञानी रघबीर सिंह (Giani Raghbir Singh) को ज्ञानी हरप्रीत सिंह की जगह (Replaced Giani Harpreet Singh) अकाल तख्त का नया जत्थेदार नियुक्त किया (As New Jathedar of Akal Takht) । यह फैसला अमृतसर में एसजीपीसी की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह बठिंडा में तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार बने रहेंगे। एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार थे और उन्होंने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved