नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों गर्मी की छुट्टी चल रही है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ छुट्टी के बीच लंदन गए. अब उनके बाद भारत के सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता के भी लंदन जाने की खबर है. SG तुषार मेहता ने हाल ही में लंदन अंतर्राष्ट्रीय विवाद सप्ताह (LIDW) के तहत आयोजित एक परिचर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
बार बेंच की रिपोर्ट के अनुसार SG तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें भारत में कानून के शासन के कार्यान्वयन पर गर्व है, जबकि उन्होंने बताया कि उन्होंने कई ऐसे मामले हारे हैं, जहां उन्हें भी लगा कि कानून के शासन के लिए दूसरे पक्ष की सफलता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “मैं एक सरकारी वकील के रूप में कहूंगा कि सरकार आमतौर पर प्रतिवादी और प्राप्त करने वाली होती है, भारत में कानून के शासन का कार्यान्वयन कुछ ऐसा है जिस पर मुझे गर्व होगा. क्योंकि मैंने कई ऐसे मामले हारे हैं, जहां मुझे भी लगा कि कानून के शासन के लिए दूसरे पक्ष की सफलता की आवश्यकता है.”
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि मध्यस्थता अधिनियम की संरचना में कानून के शासन से विचलन को रोकने के लिए जांच और संतुलन हैं, और पक्ष अधिकारों के किसी भी उल्लंघन के लिए संवैधानिक न्यायालयों का दरवाजा खटखटा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि “मध्यस्थता की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, जिसे शीघ्र होना चाहिए, जिसे कम खर्चीला होना चाहिए आदि, जब भी कानून के शासन से अवहेलना या विचलन होता है, तो उपाय प्रदान किए जाते हैं.”
SG तुषार मेहता ने आगे कहा कि ,”लेकिन कुछ उपाय स्थगित कर दिए जाते हैं – यह तुरंत प्रदान नहीं किया जाता है – और उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मध्यस्थता लंबी न चले. कानून के शासन की अवहेलना या विचलन बना रहता है, (लेकिन) इसे अंततः उचित चरण में चुनौती दी जा सकती है, ज्यादातर पुरस्कार के अंतिम चरण में.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved