img-fluid

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बुरी तरह भिड़े SG मेहता और एडवोकेट दवे, जानिए पूरा मामला

July 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (SC) में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान को लेकर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) और वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे (Dushyant Dave) उलझ पड़े। दोनों में बढ़ती तीखी बहस को देखते हुए शीर्ष न्यायालय की बेंच को ही दखल देना पड़ा। बेंच ने दोनों कानूनी दिग्गजों से शांत रहने और आपस में सम्मान बनाए रखने की सलाह दी।

मामले पर सुनवाई कर रही जस्टिस बीआर गवाई और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि ‘हम सिर्फ आपसे (दवे) और सॉलिसिटर से अनुरोध ही करेंगे कि इस तरह खुलकर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार न करें।



दरअसल, सुनवाई के दौरान जब एडवोकेट दवे ने भारी आवाज में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारों पर इस तरह इमारतों को ढहाना ट्रेंड बन गया है। एसजी ने कहा कि वह दवे की तरह तेज आवाज में बात नहीं कर सकते।

एडवोकेट ने जवाब दिया, ‘थोड़ी तो तमीज दिखाएं। वह इसके अलावा कोई और भाषा नहीं समझते। आप इस तरह से क्यों बर्ताव कर रहे हैं, जैसे आप इस दफ्तर के लायक ही नहीं हैं?… भाजपा के इशारों पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।’

एसजी मेहता का कहना था कि इस तरह बगैर तैयारी के किए गए दावे गलत थे। उन्होंने कहा कि कोर्ट को दवे की तरफ से हताशा में की गई बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मामला बढ़ता देख न्यायाधीशों ने एडवोकेट को शांत रहने के लिए कहा। दवे ने कहा, ‘मेरे दोस्त मेहता मुझे 40 सालों से जानने के बाद भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मेरी आवाज ऊंची है। वह हमेशा इसी तरह शुरुआत करते हैं कि मैं चिल्ला रहा हूं।’

Share:

GST Meeting में निर्मला सीतारमण से भिड़ गए दिल्ली और पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में मंगलवार (11 जुलाई) को पंजाब और दिल्ली के वित्त मंत्रियों की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन से बहस हो गई. बैठक के दौरान, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और दिल्ली के फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी मार्लेना किसी बात पर निर्मला सीतारामन से भिड़ गए. इन दोनों ही राज्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved