• img-fluid

    Dog के साथ Sexual Violence, CCTV में मिला सबूत

  • March 21, 2021


    मुंबई हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में एक व्यथित करने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति पर ये आरोप लगाया गया है कि उसने एक Female Dog का यौन शोषण (Sexual Violence) किया है.
    और उस दरिंदे की ये करतूत बक़ायदा सीसीटीवी (CCTV) में कैद भी हुई है. जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है कि ऐसे दरिंदों से इंसान तो इंसान, जानवर भी सुरक्षित नहीं हैं.ये कैसा आदमी है?



    Doggy से यौन शोषण का मामला
    Female Dog से यौन शोषण (Sexual Violence) की ये घटना बीते 13 मार्च को मुंबई में सांताक्रूज के कालिना इलाके में हुई. अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.और साथ ही सबूत होने के कारण उस व्यक्ति को सोशल मीडिया पर जमकर घेरा गया है।

    आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
    मामले की छानबीन होते ही मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 377 और प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स एक्ट (Prevention Of Cruelty To Animals Act) की धारा 11 के तहत केस दर्ज किया है.

    पुलिस के बताए अनुसार 13 मार्च 2021 की रात को शख्स ने Female Dog के साथ ये हरकत की. फिर जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 16 मार्च को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. फ़िलहाल अभी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

    वारदात के सबूत लगे पुलिस के हाथ
    Female Dog से यौन शोषण (Sexual Violence) के मामले में एनिमल रेस्क्यू एंड केयर ट्रस्ट की चेयरमैन सविता महाजन ने पुलिस को वारदात का सीसीटीवी वीडियो और अन्य सबूत सौंपे हैं.सबूत को ही आधार बनाकर उस आरोपी पर केस दर्ज हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है।

    Share:

    UP : RBI ऑफिस को लगी 59 हजार की चपत, मिले 100, 500 से 2000 तक के नकली नोट

    Sun Mar 21 , 2021
    लखनऊ । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank of India) नकली नोटों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाती है. लेकिन जब आरबीआई (RBI) के ऑफिस में ही नकली नोट मिले तो क्या कहा जाए? ऐसा ही एक मामला यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से सामने आया है. आरबीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved