मुंबई। केरल फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न (Sexual harassment in Kerala film industry) के खिलाफ मीटू अभियान काफी तेज हो चुका है। इस बीच लेखिका शोभा डे ने इस मुद्दे पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने बॉलीवुड में छाई चुप्पी और मलयालयम फिल्म निर्देशक मोहनलाल (Mohanlal) की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं। मशहूर लेखिका ने मोहनलाल की खामोशी को कायराना बताते हुए उनसे एसोसिएशन ऑफ मलयायलम मूवी एक्टर्स के प्रमुख पद से इस्तीफा देने की मांग की है। गौरतलब है मलयालम सिनेमा के कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। यह सारा मामला तब खुला है जब केरल फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की हालत को लेकर बनी जस्टिस के हेमा कमेटी की रिपोर्ट पब्लिक की गई है।
इस मामले में प्रभावशाली लोगों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए शोभा डे ने कहा कि अच्छा नेतृत्व वह होता है जो लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है, काम के बदले सेक्स की डिमांड हो रही है। यहां तक कि फिल्मों के सेट पर महिलाओं को अलग टॉयलेट तक नहीं मुहैया कराया जा रहा है। यह सब न केवल अमानवीय है, बल्कि बेहद कठोर है। मशहूर लेखिका ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह सब हो रहा था और किसी को पता नहीं था। दुख की बात यह है कि सबकुछ जानते हुए भी सही वक्त पर सही कदम नहीं उठाए गए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया गया।
शोभा डे ने आगे कहा कि मैं इस बात से भी हैरान हूं कि इन सबके खिलाफ बॉलीवुड से भी कोई ठोस आवाज नहीं आई। इंडस्ट्री में यह सब देखने के बावजूद किसी भी अभिनेता ने एक शब्द तक बोलना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि आखिर वह सब सहकर्मी हैं। अगर जरूरत है तो आपको सहकर्मियों के साथ खड़ा होना चाहिए। जब उन्हें जरूरत है तो उनके पक्ष में बोलना चाहिए। चाहे वह पुरुष हों या फिर महिला हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved