पेरिस। चर्च में बड़े पैमाने पर यौन उत्पीड़न के मामलों (sexual harassment cases) के पर्दाफाश के बाद आलोचनाओं का सामना कर रही फ्रांस सरकार (French government) ने बिशप कांफ्रेंस के प्रमुख को उनके एक विवादित बयान के सिलसिले में समन जारी (Summons issued to the head of the bishop’s conference) किया है। बिशप ने कहा है कि चर्च में आरोपित द्वारा स्वीकार किया गया अपराध (कन्फेशन) कानून से ऊपर है।
मांसिग्नर एरिक डी मौलिंस-ब्यूफोर्ट (Mansigner Eric de Moulins-Beaufort) ने बुधवार को फ्रांस-इन्फो रेडियो पर कहा था कि कबूलनामे की गोपनीयता गणतंत्र के कानूनों से अधिक अहम है। बिशप ने स्वतंत्र जांच आयोग की तरफ से मंगलवार को जारी उस रिपोर्ट के संदर्भ में बयान दिया था, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 1950 के बाद के 70 वर्षो में फ्रांस के चर्च में 3.30 लाख बच्चों का यौन उत्पीड़न किया गया। रिपोर्ट में कहा गया था कि इन यौन उत्पीड़न की घटनाओं को बहुत ही सुनियोजित तरीके से छिपाया गया। आयोग ने चर्च से फ्रांस के कानून का सम्मान करने की अपील की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved