नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का मामला और बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के पहलवानों (wrestlers) को प्रदर्शन करते हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, तो वहीं अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव भी पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने बीजेपी सांसद के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया है।
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार नकारते चले आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने पहलवानों के आंदोलन पर गंभीर आरोप लगाए। बृजभूषण ने कहा कि ये आंदोलन दिल्ली से चलकर पंजाब और खालिस्तान और कनाडा की तरफ बढ़ रहा है। इस आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया सिर काटने की बात कर रहे हैं, यह अपनी नहीं किसी और की ही भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करने वाली खाप पंचायतों और सियासी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या ये लोग सिर काटने का भाषा का समर्थन करते हैं. बता दें कि 5 जून को बीजेपी सांसद अयोध्या में संतों को इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि 5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है, जिसमें करीब 11 लाख लोग शामिल होगें. इस रैली में सभी धर्म और मजहब के लोग इकठ्ठा होगें, जो पूरे देश को एक संदेश देगें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved