img-fluid

यौन शोषण मामला: बृजभूषण पर फाइनल रिपोर्ट देने जा रही दिल्ली पुलिस, इधर पहलवानों से सरकार करेगी बातचीत

June 07, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) पहलवानों के यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के लिए आने वाले कुछ दिन काफी अहम हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh)के खिलाफ जांच काफी हद तक पूरी कर ली है और इस जांच के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर लंबी जांच और पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस राजधानी लौट आई है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों से पूछताछ की। इसके अलावा घर के नौकरों, परिवार के लोगों से भी बात की है। दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कई लोगों से पूछताछ की है। इन लोगों में एक ओलंपियन, एक कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेता खिलाड़ी और एक इंटरनेशनल रेफरी शामिल हैं।



पुलिस ने इन सभी लोगों से लखनऊ में पूछताछ की है। इसके अलावा गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के स्टाफ और नौकरों से पूछताछ हुई है। इस बीच सरकार भी सक्रिय नजर आ रही है। शनिवार शाम को होम मिनिस्टर अमित शाह से पहलवानों ने मुलाकात की थी। अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से पहलवानों को इस मसले पर चर्चा के लिए बुलाया है। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर रात को ट्वीट किया, ‘सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर बात करना चाहती है। मैंने एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है।’

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस इसलिए गोंडा गई थी ताकि एक पहलवान के उन आरोपों का वेरिफिकेशन हो सके, जिसमें उसने कहा था कि अक्टूबर में बृजभूषण के घर वह गई थीं, तभी उनका यौन शोषण हुआ था। इस बारे में पूछने पर बृजभूषण सिंह ने पुलिस को बताया था कि पहलवान अक्टूबर में जिन दिनों की बात कर रही हैं, उस दौरान वह गोंडा में ही नहीं थे। इसी मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अब दिल्ली पुलिस अपनी रिपोर्ट को फाइनल टच दे रही है और इसे जल्दी ही अदालत में पेश किया जा सकता है और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मुझसे दो बार पूछताछ हो चुकी है और मैं आगे भी जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने कहा कि कनॉट प्लेस पुलिस थाने में मुझसे दो बार 6-6 घंटे पूछताछ हुई है। यदि इसके आगे भी जरूरत होगी तो मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। हालांकि उन्होंने इस बात को खारिज किया कि दिल्ली पुलिस उनके गोंडा वाले घर गई थी और स्टाफ से पूछताछ की गई है।

Share:

बुध का वृषभ राशि में गोचर आज, जानिए सभी राशियों पर कैसा होगा असर?

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध आज यानी 07 जून की सायं 7 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि की यात्रा समाप्त करके वृषभ राशि (Taurus) में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 24 जून दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद मिथुन राशि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved