• img-fluid

    Sexual abuse: देश लौटते ही प्रज्ज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर एसआईटी ने किया गिरफ्तार, जज के सामने किए जाएंगे पेश

  • May 31, 2024


    बेंगलुरू. यौन उत्पीड़न (Sexual abuse) के आरोपों का सामना कर रहे जदएस (JDS) से निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) को आखिरकार एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी (Germany) के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (SIT) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें जज (judge) के सामने पेश किये जाने की संभावना है। प्रज्ज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है। सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल म्यूनिख से लुफ्थांसा एयरलाइन के बिजनेस क्लास का हवाई टिकट बुक किया था। टिकट बुक करते समय रेवन्ना ने अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी नहीं साझा की थी। एसआईटी प्रज्ज्वल के विमान में चढ़ने पर नजर रखने के लिए एयरलाइन और अधिकारियों के साथ पहले से ही समन्वय कर चुकी थी।

    पहले से ही तैयार थी एसआईटी
    जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद 31 मई को प्रज्ज्वल के बेंगलुरु लौटने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बाद में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे एसआईटी को सौंप दिया। गिरफ्तारी के बाद एसआईटी प्रज्ज्वल रेवन्ना को लेकर बेंगलुरू में सीआईडी के कार्यालय पहुंची। यहां से रेवन्ना को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, विशेष जांच दल (एसआईटी) बेंगलुरु हवाई अड्डे से दो सूटकेस ले गई थी। गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्ज्वल ने पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर 31 मई को भारत वापसी की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एसआईटी रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तैयार थी। पिछले दिनों इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

    राज्य के गृहमंत्री ने कही थी ये बात
    बता दें कि प्रज्ज्वल की संभावित देश वापसी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया था। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम शुक्रवार को जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लेगी। प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है।

    प्रज्ज्वल के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
    इससे पहले बृहस्पतिवार को कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ‘हासन चलो’ मार्च में शिरकत की व आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। इस मार्च का आयोजन ‘नवेड्डु निलादिद्दरे’ नामक मानवाधिकार समूह द्वारा किया था। इसमें राज्य भर से महिलाओं, श्रमिकों, किसानों और दलितों ने हिस्सा लिया।

    हासन लोस सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रज्ज्वल आरोप लगने के बाद विदेश भाग गया था। अभी तक उसके खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, प्रज्ज्वल के वकील ने विशेष अदालत में दुष्कर्म मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जो खारिज हो गई। वहीं, एसआईटी ने मंगलवार को हासन के जिला मुख्यालय में स्थित प्रज्वल के आवास पर तलाशी ली। कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

    Share:

    Record: बाबर आजम T20I क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी, लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan)के कप्तान बाबर आजम(Captain Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I में 36 रनों की पारी खेल अपने T20 करियर(T20I career) में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। वह विराट कोहली (Virat Kohli)के बाद दुनिया के मात्र दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved