img-fluid

सेक्‍स वर्कर ने सात ग्राहकों की कर दी थी हत्‍या, आज फिर सामने आया नाम

November 13, 2021

फ्लोरिडा। अमेरिका की मिशिगन में जन्मी(Born in Michigan, USA) एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) का नाम नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई फिल्म की वजह से सुर्खियों में है. एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) को सात लोगों की हत्या के मामले (Murder Case) कोर्ट द्वारा मौत की सजा (Death Penalty) दी जा चुकी है. सेक्स वर्कर (Sex Worker) रही एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) ने अपने 7 ग्राहकों की गोली मारकर हत्या(7 customers shot dead) कर दी थी. हालांकि, फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स उसके साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं. उनका आरोप है कि एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) की कहानी को गलत तरीके से दिखाया गया है.
\दरअसल, एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) का जन्म 1956 में हुआ था.एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) के माता-पिता उसके जन्म से पहले ही अलग हो गए थे. जब वह चार साल की थी, तब उसे और उसके भाई को दादा-दादी के साथ रहने के लिए भेज दिया गया. किशोरावस्था में ही उसने स्कूल छोड़ दिया और बाद में सेक्स वर्कर (Sex Worker) बन गई.



रिपोर्ट के मुताबिक, 1989-1990 में फ्लोरिडा में एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) ने सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दावा किया गया कि ये लोग उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे और ये सभी हत्याएं आत्मरक्षा में की गई थीं. सातों लोग उसके पास ग्राहक बनकर आए थे.
कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद अंततः एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) को सात पुरुषों में से छह की हत्या के लिए दोषी पाया गया और उसे मौत की सजा सुनाई गई. एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) को 2002 में जहर का इंजेक्शन लगाकर मार दिया गया था.
एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) की मौत के 19 साल के बाद उसका नाम नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म की वजह से एक बार फिर चर्चा में है. True Crime Show के दूसरे एपिसोड में एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) के अपराध के आसपास की घटनाओं को दिखाया गया है. जिसे लेकर कई यूजर्स ने ट्विटर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि एलीन के साथ गलत व्यवहार किया गया होगा, इसीलिए उसने 7 लोगों की हत्या की.
हालांकि, दस्तावेजों के मुताबिक हत्याओं से पहले एलीन को कई बार गिरफ्तार किया गया था. उसपर हमला, सशस्त्र डकैती, कार चोरी, गिरफ्तारी का विरोध, जालसाजी, नशे में गाड़ी चलाने समेत कई मामले दर्ज थे. उसके पास एक बंदूक भी थी.

Share:

Taarak Mehta... शो ने हासिल किया एक और मुकाम, पूरे किए 3300 एपिसोड

Sat Nov 13 , 2021
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देश के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और अगर आप जेठालाल(jethalal), टपू(Tapu), भिड़े(Bhide) या किसी और सहित इसके पात्रों को नहीं जानते हैं, तो आप निश्चित रूप से किसी दूसरी दुनिया में रह रहे हैं. यह शो मनोरंजन टेलीविजन पर राज करना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved