बेंगलुरु । एक सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इस सेक्स वीडियो में कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली के एक महिला के साथ नजर आने का दावा किया गया है। इन आरोपों के बाद कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने बुधवार दोपहर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने सीडी जारी करते हुए आरोप लगाया था कि मंत्री रमेश जारकीहोली ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला का यौन शोषण किया। इसके बाद जारकोली ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर कहा कि वे जांच में निर्दोष साबित होंगे। पांच राज्यों के आगामी आम चुनावों में उनकी पार्टी को शर्मिंदगी से न गुजरना पड़े, इसलिए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने दावा किया कि जांच के बाद क्लीन चिट मिलने पर वह मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से कैबिनेट में जगह देने का अनुरोध करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved