img-fluid

झारखंड में चलाने वाले थे सेक्‍स रैकेट, 70 हजार में हुआ था नाबालिग बच्‍ची का सौदा, मप्र के खरीददार समेत 3 गिरफ्तार

January 25, 2022

पलामू। झारखंड के पलामू जिले (Palamu district of Jharkhand) की एक नाबालिग लड़की (Minor girl) को मध्य प्रदेश के छतरपुर से बरामद (recovered from Chhatarpur in Madhya Pradesh) किया गया है. नाबालिग को वहां ले जाकर 70 हजार रुपये में बेच दिया गया था और उससे देह व्यापार (human trafficking) करवाने की योजना थी. इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिले के रामगढ़ थाने में 4 अगस्त 2021 को एक नाबालिग लड़की के अपहरण(kidnapping of minor girl) से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी. क्लू मिलने पर छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज जाकर संबंधित पते पर छानबीन की गई. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने बुलाया गया था और उसके बाद वह गायब है. कुछ दिन पहले टेक्निकल एंड वुमन इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि अपहृत को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तिरुपुरा निवासी बक्का यादव को बेच दिया गया है.



रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि सूचना का सत्यापन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तिरुपुरा गांव जाकर किया गया. इसमें पाया गया कि लड़की बक्का यादव के घर पर थी. ऐसी स्थिति में वहां के लोकल थाना की मदद से अपहृत को बरामद किया गया और उससे पूछताछ की गई.
अपहृत ने पुलिस को बताया कि उसके रूम के बगल में रहने वाले रोहित उर्फ उपेंद्र कुमार गौतम ने दूसरी साइट पर काम करने के बहाने फंसाया और एक दिन में लगभग 600 रुपए मजदूरी दिलाने का झांसा दिया. झांसे में आकर नाबालिग काम करने के लिए तैयार हो गई. आरोपी रोहित अपहृत को अपने साथ छतीसगढ़ के तातापानी ले गया, जहां पर गढ़वा के रहने वाले जितेंद्र पासवान से मिलवाया और वहीं पर अपहृत को डराया धमकाया गया.
इसके बाद जितेंद्र पासवान उसे लेकर छतरपुर (मध्य प्रदेश) चला गया, जहां पर अपहृत को राकेश यादव से मिलवाया गया. राकेश यादव और जितेंद्र यादव उसे महाराजगंज ले आए और 70000 रुपए में बक्का यादव को बेच गए. यह उम्रदराज खरीददार शादी के बाद नाबालिग लड़की से देह व्यापार करवाना चाहता था. पलामू पुलिस की सजगता ने नाबालिग को बचा लिया गया और लड़की को बेचने वाले तीन गिरफ्तार हुए.
खास बात यह है कि बक्का यादव लड़की खरीदना चाह रहा था और खर्च करने को तैयार था. यह बात बक्का के रिश्तेदार राकेश यादव ने पहले से ही रोहित और जितेंद्र को बतायी थी, तभी से दोनों किसी लड़की को जाल में फंसाने की जुगत में लग गए. उन लोगों ने इस पीड़िता के अलावा एक अन्य लड़की को भी फंसाने का प्रयास किया था, जिसको लेकर जांच की जा रही है.

Share:

पुल से नीचे गिरी कार, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 छात्रों की हुई मौत

Tue Jan 25 , 2022
वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा (Vardha, Maharashtra) जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक भाजपा (BJP) विधायक विजय रहांगदले का बेटा आविष्कार रहांगदले भी शामिल था। सोमवार को रात 11:30 बजे के करीब वर्धा के सेलसुरा में तेज रफ्तार कार पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved