img-fluid

नेपाल से लेकर दिल्ली तक से युवतियों को शहर बुलवाता था सैक्स रैकेट चलाने वाला सरगना संजय तिवारी

June 09, 2023

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत जेडीए 41 नंबर स्कीम प्रीति किरना के पीछ़े पकड़े गए हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट के मामले में पुलिस को पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट से जुडीं सेक्स वर्कर फ्लाइट से आना-जाना करती थीं। बताया जा रहा है कि सैक्स रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी संजय तिवारी द्वारा युवतियों को नेपाल, बांग्लादेश से भी बुलायाा जाता था। जो कि कुछ दिन रहने के बाद वापस चली जाती थीं। विगत दिवस माढ़ोताल पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर सैक्स रैकेट में लिप्त युवतियों समेत रैकेट संचालित करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी मिली है। बताया जा रहा है कि रैकेट संचालित करने वाले संजय तिवारी द्वारा सरकारी अधिकारियों को भी लड़कियां सप्लाई करने का काम किया जाता था। पुलिस ने कार्यवाही में आजाद पटेल, रोशनी पटेल पत्नि आजाद पटेल, आकाश बर्मन, संजय तिवारी, निखिल पटेल, अभय को गिरफ्तार किया था। संजय तिवारी द्वारा विगत दो माह से प्रीति किराना के पीछे एक घर किराए पर ले रखा था। और सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मकान में उसने विदेशी नस्ल के कुत्ते भी पाल रखे थे। उसके साथ साहिल, निखिलए आजाद और उसकी पत्नी रोशनी काम करते थे। संजय का काम ग्राहक तलाशना था। आजाद और रोशनी युवतियों से संपर्क करते थे। जिस कस्टमर को युवती होटल में चाहिए होती थी, उसे छोडऩे और लाने का काम निखिल व साहिल करते थे।



व्हाटसऐप की डीपी में लगाता था युवतियों की फोटो
पूछताछ में आरोपी संजय तिवारी ने बताया कि वह अपने मोबाइल में व्हाटसऐप पर ग्राहकों के लिए रोज अलग-अलग युवतियों की फोटो डीपी में लगाता था। वहीं स्टेटस में भी युवतियों की फोटो अपलोड करता था। ग्राहक स्टेटस और डीपी देखकर संजय से संपर्क करते थे। जिसके बाद युवतियों को भेजा जाता था। बताया जा रहा है कि इनके द्वारा ग्राहकों को होटलों के अलावा बाहर ले जाने के लिए भी युवतियां उपलब्ध कराई जाती थीं। जिसके एवज में ये ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते थे।

परिजनों से झूठ बोलकर आती थीं युवतियां
जानकारी अनुसार नेपाल, पश्चिम बंगाल, रायपुर, जौनपुर और दिल्ली से जबलपुर आई पांचों युवतियां महज 5वीं से 8वीं तक ही पढ़ी हैं। एक रात में ये युवतियां 5 से 8 हजार रुपए चार्ज करती थीं। 50 प्रतिशत दलाल संजय तिवारी की गैंग रखती थी। देह व्यापार में पकड़ी गई सभी पांचों युवतियां शादीशुदा हैं। अपने घरों से कुछ न कुछ बहाना बताकर आया करती थी। रायपुर से जबलपुर आई युवती तो अपने घर वालों से कहकर आती थी कि वह नर्सिंग का कोर्स करने के लिए जा रही है। पुलिस आरोपियों के कॉल डिटेल भी निकाल कर यह जांच कर रही है कि कितने बड़े लोगों के संपर्क में ये देह व्यापार चलाने वाली गैंग जुड़ी हुई है।

Share:

मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था अब्दुल मंसूरी

Fri Jun 9 , 2023
बेसबॉल की नेशनल प्लेयर आत्महत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा जबलपुर। बेसबॉल की नेशनल प्लेयर की सुसाइड मामले में पुलिस ने रीवा से अब्दुल मंसूरी नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर बेसबॉल प्लेयर को ब्लैकमेल और परेशान करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी अब्दुल ने सोशल मीडिया में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved