उज्जैन। उज्जैन के अलखनंदा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए साइबर पुलिस ने 5 लड़कियों के साथ 7 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को उज्जैन के अलकनंदा गली नंबर 1 में देह व्यापार चलाने की सूचना साइबर को मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी ओपी अहिर द्वारा एक ग्राहक बनाकर भेजा जहां पुलिस ने 5 लड़कियों के साथ 7 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
गौरतलब है कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में पहले भी कई बार सैक्स रैकेट पकड़ाए जा चुके हैं, लेकिन ठीक तरह से कार्यवाई नहीं होने पर यह काम बदस्तूर जारी रहा, हालांकि इस बार पुलिस ने पूरी प्लानिंग के अनुसारा छापा मारा है, हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो सका है कि इस पूरे रैकेट के तार कहां से जुड़े हैं और कोन इसका सरगना है। फिलहाल पुलिस ने जांच कर रही है। इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करने में साइबर सेल की महत्वपूर्ण की भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved