गुमला । गुमला पुलिस (Gumla Police) ने नगर से सटे बेहराटोली बस्ती में एक किराये के मकान में छापेमारी कर चार महिलाओं और एक पुरूष को जिस्मफरोशी के आरोप में धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि इस किराये के मकान में काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। छापामारी का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार स्वयं कर रहे थे। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि बेहराटोली स्थित एक मेडिकल हॉल के समीप एक किराए के मकान में चार महिलाएं रहती है, जो सेक्स रैकेट का धंधा चलाती है। सूचना के आधार पर थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने दोपहर दो बजे उस घर में धावा बोला। उस समय मकान के अंदर एक युवक मौजूद था, जो आपत्तिजनक स्थिति में था। पुलिस सभी लोगों को पकड़ कर थाना ले आई हैं। जब युवक से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रकाश साहू बताया और वह बसिया प्रखंड के बनई गांव का रहने वाला है।थानेदार ने बताया कि सभी महिलाएं शादी-शुदा हैं। मगर ये सभी पैसे की लालच में इस धंधे में शामिल हो गई। महिलाएं घाघरा, आंजन, खोरा व सिसई की रहने वाली हैं। फिलहाल घर मालिक को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।