गुमला । गुमला पुलिस (Gumla Police) ने नगर से सटे बेहराटोली बस्ती में एक किराये के मकान में छापेमारी कर चार महिलाओं और एक पुरूष को जिस्मफरोशी के आरोप में धर दबोचा।
थानेदार ने बताया कि सभी महिलाएं शादी-शुदा हैं। मगर ये सभी पैसे की लालच में इस धंधे में शामिल हो गई। महिलाएं घाघरा, आंजन, खोरा व सिसई की रहने वाली हैं। फिलहाल घर मालिक को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved