• img-fluid

    China में बढ़ रहा Sex Doll कल्चर, वायरल हो रही Sex Doll फैक्ट्री की तस्‍वीरें

  • August 03, 2021

    बीजिंग। कोरोना काल में चीन(China) के बाजार में सेक्स डॉल्स (Sex Dolls) की भरमार है. एक दम से चीन(China) में सेक्स डॉल्स का कल्चर(Culture of Sex Dolls) काफी तेजी से बढ़ा. बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन की सबसे बड़ी सेक्स डॉल फैक्ट्री (China’s biggest sex doll factory) के फोटो भी जमकर वायरल हुए थे.
    चीन की सेक्स डॉल फैक्ट्री ने डॉल्स के बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई. डॉल्स के फोटो दिखाकर दुनिया को आकर्षित करने की कोशिश की गई. हालांकि इन सेक्स डॉल की चीन में ही सबसे ज्यादा डिमांड है. वहां के लोग अकेलेपन से बचने के लिए सेक्स डॉल का सहारा ले रहे हैं.



    हालांकि जिस कंपनी ने फोटो वायरल किए वो ब्रिटेन बेस्ड है. चीन के ज्योंगशान में लवडॉल्स नामक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी सेक्स डॉल फैक्ट्री बनाई है. इसमें कई तरह की सेक्स डॉल बनाई जाती हैं. इस फैक्ट्री में अलग-अलग हिस्सों में डॉल के अलग-अलग पार्ट्स बनाए जाते हैं.
    इन सेक्स डॉल्स की चीन के अलावा दुनिया के कई देशों में भी काफी डिमांड है लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड चीन में ही है. हालांकि यूरोपीय देश और अमेरिका भी इस मामले में पीछे नहीं.
    चीन में बनाई जा रही इन सेक्स डॉल्स की कीमत डेढ़ लाख से शुरू होती है. डॉल में जितने ज्यादा फीचर्स होंगे, उनकी कीमत उतनी ज्यादा होती है. सेक्स डॉल की सप्लाई ऑनलाइन भी की जा रही है.
    चीन में जवान से लेकर बूढ़े इन डॉल्स के दीवाने हैं. हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलियन डॉल्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. लोगों को बेहतर अहसास कराने के लिए चीन में अब सांस लेने वाली डॉल्स भी बन रही हैं.

    Share:

    पॉप स्टार पर 20 लड़कियों ने लगाया रेप का आरोप, Deepika के साथ कर चुके है काम

    Tue Aug 3 , 2021
    बीजिंग। भारत में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement in India) के बाद अब चीन में ऐसी ही कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है और नए खुलासे हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम पॉप स्टार क्रिस वू (Kris Wu) का है जिनपर 20 से ज्यादा लड़कियों ने रेप (Rape Case) और यौन उत्पीड़न के आरोप (sexual […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved