img-fluid

सेक्‍स डॉल बनी मंगेतर, सगाई में पहनाई हीरे की अंगूठी, iPhone 12 भी मिला गिफ्ट

February 06, 2021


नई दिल्ली। आपने भी कई बार ये सुना होगा कि लोग प्यार में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। प्यार में कोई उम्र और जातपात भी नहीं देखता। कई देशों में तो अब सेम सेक्स यानी समलैंगिकता (Homosexuality) को भी मंजूरी मिल गई है। प्यार के किस्सों के बीच आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं, उसका प्यार सुन कर आप दंग रह जाएंगे। इस शख्स को प्लास्टिक की गुड़िया से से प्यार हुआ है।

सेक्स डॉल पर आया दिल
ये मामला हांग- कांग (Hong Kong) का है जहां इस शख्स का दिल एक सेक्स डॉल पर आ गया। यहां रहने वाले 36 साल के शाई टियानरोंग (Shai Tianrong) ने किसी लड़की के प्यार में पड़ने की जगह एक डॉल (Hong Kong Man Shai Tianrong Made Sex Doll Fiance) से शादी का फैसला किया है। दरअसल, उसने इस डॉल को अपने प्लेजर के लिए खरीद कर लाया था लेकिन इसके साथ रहते हुए उसे अहसास हुआ कि ये डॉल ही उसका सच्चा प्यार है। ऐसे में उसने इस सेक्स डॉल से ही सगाई कर ली। इस शख्स की प्रेम कहानी खूब चर्चा में है।

नई नवेली मंगेतर को दिए हैं कई महंगे गिफ्ट्स
आपको जान कर हैरानी होगी कि शाई ने अपनी नई नवेली मंगेतर को सगाई के बाद कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए हैं। इसमें आईफोन 12 (iPhone 12) से लेकर महंगे कपड़े और कई जोड़ी महंगे जूते-चप्पल शामिल है। इस सेक्स डॉल से शाई इतना प्यार करता है कि उसने आजतक डॉल को किस तक नहीं किया है। उसे लगता है कि किस करने से उसकी स्क्रीन खराब हो जाएगी। शाई के इस प्यार को देख कर हर कोई दंग है।


सेक्स डॉल्स में थी काफी दिलचस्पी
शाई अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। उन्हें कई साल पहले से ही सेक्स डॉल्स में काफी दिलचस्पी थी। जब वो 26 के थे, तभी उन्हें स्टोर में एक डॉल पसंद आ गई थी लेकिन उस वक्त कीमत ज्यादा होने की वजह से वो उसे खरीद नहीं पाए थे। इसके बाद में शाई ने ऑनलाइन सेक्स डॉल सर्च (Online sex doll search) कर अपने बजट के हिसाब से एक डॉल खरीद ली। इस डॉल के साथ रहते हुए वो इतने कम्फर्टेबल (Comfortable) हो गए कि उसी से सगाई कर ली।

बेहद खुश हैं शाई
शाई कहते हैं कि डॉल के साथ सगाई और शादी किसी लड़की से करने से ज्यादा आसान है। डॉल ना सिर्फ उसकी जरूरतें पूरी करती है बल्कि उसे समझती भी है। साथ ही ये डॉल उससे लड़ाई नहीं करती। शाई ने अपने सपनों की दुनिया को हकीकत में बदल रखा है।

Share:

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड का बड़ा स्कोर, जो रूट का लगाया दोहरा शतक

Sat Feb 6 , 2021
चेन्नई। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 8 विकेट पर 555 रन बना लिए हैं। डोमिनिक बेस 28 और जैक लीच 6 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों की बेहतरीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved