इन्दौर। कुछ महीनों पहले नगर निगम ने भागीरथपुरा से निरंजनपुर तक कान्ह नदी के किनारे सीवरेज लाइन बिछाने का काम पूरा किया था, लेकिन लाइनों के सारे चेंबर ध्वस्त हो गए हैं और इस कारण आसपास के क्षेत्रों की ड्रेनेज लाइनें चोक हो रही है। अब दो करोड़ की लागत से ड्रेनेज के चेंबर सुधारे और नए बिछाए जाएंगे। कान्ह नदी में मिलने वाले सीवरेज के पानी की रोकथाम के लिए अब नगर निगम का अमला एक बार फिर अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह छानबीन की जा रही है, ताकि कान्ह नदी में दूषित पानी न मिल सके। इसी के चलते की औद्योगिक इकाइयों पर भी गंदा पानी नदी में छोडऩे को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और निगम द्वारा कार्रवाई की गई।
कलेक्टर के आदेश पर कई औद्योगिक इकाइयों पर ताले भी जड़े गए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में जांच में पाया गया कि भागीरथपुरा से निरंजनपुर कान्ह नदी के किनारे बिछाई गई सीवरेज लाइन के चेंबर ध्वस्त हो गए हैं और कई जगह चेंबर के ढक्कन नहीं है, जिसके कारण वहां सीवरेज लाइनों में कचरा जा रहा है, जिससे लाइनें अवरुद्ध हो रही हंै। इसके साथ ही कान्ह नदी में भी इसका गंदा पानी जाने के कारण तमाम दिक्कतें आ रही हैं। अब नगर निगम ने उक्त क्षेत्र में ड्रेनेज चेंबरों को रिपेयर करने के साथ-साथ नए चेंबर बनाने और ढक्कन लगाने के कार्य के टेंडर जारी किए हैं। इस पर दो करोड़ की राशि खर्च होगी और आने वाले दिनों में जल्द से जल्द इसका कार्य शुरू कराए जाने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved