बीजिंग। सुनामी (Tsunami) आने के बारे में तो आप सभी सुना होगा। लेकिन चीन (China) में लोगों को पू-नामी का सामना करना पड़ा। जीहां, यह उस वक्त हुआ जब एक सीवेज पाइप (sewage pipe burst) फट गई और मलबा लोगों के ऊपर गिरने लगा। पाइप फटने से करीब 33 फीट ऊंचाई तक इसका गुबार उठा और राह चलते गाड़ियों और लोगों (Cars and people) के चेहरों पर पॉटी की बारिश होने लगी। यह सीवेज पाइप (sewage pipe) अभी हाल ही में डाली गई थी। यह घटना 24 सितंबर को सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जहां पर पाइप फटी है वह सड़क अभी निर्माणाधीन है। इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है।
एक्स पर की गई एक ऐसी ही पोस्ट में घटना के बारे में लिखा गया है। सीवेज पाइप फटी और हर तरफ इंसान की पॉटी की जैसे बारिश होने लगी। सड़क पर, कारों पर और लोगों पर गंदगी गिर रही थी। इस पोस्ट के मुताबिक यह बेहद डरावना और उससे भी ज्रूादा घिन पैदा करने वाला था। बताया जा रहा है कि सीवेज पाइप इंजीनियरों द्वारा प्रेशर टेस्ट के दौरान फट गई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धमाके के चलते कोई घायल नहीं हुआ है। जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसके बाद साफ-सफाई शुरू की गई।
घटना से प्रभावित राहगीर काफी ज्यादा परेशान नजर आए। ऐसे ही एक शख्स ने कहाकि मैं तो जैसे पॉटी से नहा उठा। मेरी कार बिल्कुल पीली पड़ गई है। यह बर्बाद हो चुकी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने जहां इससे प्रभावित होने वालों के प्रति संवेदना जताई वहीं, कुछ अन्य ने सुविधाओं को लेकर सवाल भी उठाया।
कुछ लोगों ने इस पर राजनीतिक टिप्पणी भी की। एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए कहाकि इस तरह से गंदगी की बारिश लोगों के लिए गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। इसमें खतरनाक किस्म के बैक्टीरिया और विषाणु हो सकते हैं जो इंसानी जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved