img-fluid

मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार

April 12, 2021

नई दिल्‍ली। देश भर में इन दिनों गर्मी (Summer) चरम पर है. मध्‍य और उत्‍तर भारत (Central and North India) के कई हिस्‍सों में लू (Heat Wave) भी चल रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्‍पन्‍न हो रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में यह 15 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिन मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश हिस्‍सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसके साथ ही झारखंड में अगले दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में मध्‍य प्रदेश, विदर्भ और छत्‍तीसगढ़ में बारिश होने के आसार हैं.



आईएमडी के मुताबिक दक्षिणी प्रायद्वीप क्षेत्र में भी अगले 5 दिनों तक 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्‍थान के कई इलाकों में 14 औश्र 15 अप्रैल को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 14 से 17 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश से साथ ही तूफान आने की भी संभावना है. इसके साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में 14 अप्रैल को बारिश हो सकती है. 15 अप्रैल को इन स्‍थानों पर भारी बारिश होगी.

Share:

सोनू सूद की मांग, बोर्ड एग्जाम रद्द होने चाहिए

Mon Apr 12 , 2021
मुंबई । लॉकडाउन (Lockdown) में प्रवासी मजदूरों की मदद (Help of migrant laborers) करने वाले एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood)  एक बार फिर चर्चा में हैं. सोनू सूद ने इस बार बच्चों के समर्थन में आवाज उठाई है और बोर्ड एग्जाम (Board Exam) ऑफलाइन (Offline) करवाने को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. सोनू सूद ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved