नई दिल्ली। देश भर में इन दिनों गर्मी (Summer) चरम पर है. मध्य और उत्तर भारत (Central and North India) के कई हिस्सों में लू (Heat Wave) भी चल रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में यह 15 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसके साथ ही झारखंड में अगले दो दिन बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश होने के आसार हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved