जयपुर। इस देश के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी का दौर (hot summer) चल रहा है। एक तरफ जहां गर्मी अपना कहर बरपा रही तो वहीं लू भी अपना असर दिखा रही है। भीषण गर्मी के चलते प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बात करें राजस्थान की तो यहां में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (Scorching heat) ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। गत दिवस प्रदेशभर में बांसवाड़ा सबसे गर्म शहर (Banswara hottest city) रहा. बांसवाड़ा में पारा जहां 47 डिग्री को पार कर गया. वहीं कई जिलों में यह 45 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के 13 जिलों में हीटवेव और 3 जिलों में सीवियर हीट वेव (Severe heat wave) चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिये 13 जिलों में येलो अलर्ट और 3 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है. अभी कुछ दिन और लू के थपेड़े सहने पड़ेंगे।
बता दें कि भीषण गर्मी से मरुधरा एक बार फिर से झुलसने लगी है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया जा रहा है। आलम यह है कि बांसवाड़ा में पारा 48 डिग्री के पास पहुंच गया है। हर दिन के साथ सूर्यदेव के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। सोमवार को दक्षिण राजस्थान का बांसवाड़ा जिला प्रदेशभर में सबसे गर्म क्षेत्र रहा. बांसवाड़ा में तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी का दौर बदस्तूर जारी रहेगा। इस दौरान कई जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर जिले में हीटवेव चल सकती है. वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सीवियर हीट वेव चल सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को बीकानेर में 46.2, नागौर में 45.2, श्रीगंगानगर में 45.4, चूरू में 45.4, फलौदी में 45.8 और बाड़मेर में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं धौलपुर में 42.9, करौली में 43.9, सिरोही में 44.5, जालोर में 44.7, जोधपुर में 44.5, जैसलमेर में 44.9, कोटा में 44.7, सीकर में 42.8, जयपुर में 43.2, अलवर में 42.5 और अजमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved