भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Bitter Cold) पड़ रही है। पचमढ़ी, कल्याणपुर, मंडला और सिहोर जैसे इलाकों में तापमान करीब 1-4 डिग्री (Temperature around 1-4 degrees) तक दर्ज किया जा रहा है। कई इलाकों में शीत लहर (Cold wave) का प्रभाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीते एक हफ्ते से राज्य के कई इलाकों में शीत लहर (Cold wave) का प्रभाव देखने को मिल रहा है, इस कारण राज्य में ठंड का असर लगातार बना हुआ है।
बढ़ती सर्दी के कारण राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) समेत अन्य शहरों के स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई हैं, ताकि बच्चों को बढ़ती ठंड से सुरक्षित रखा जा सके। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार आज भी कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनके नाम आगे हैं। अगरमालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सिहोर, खंडवा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी और मंडला हैं।
येलो अलर्ट के दौरान बिजली कड़कने से लेकर झोंकेदार हवाओं और भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अगले दिनों में यानी 18, 19 और 20 दिसंबर के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस लिहाज से आने वाले दिनों में मौसम में थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
नर्मदापुरम के पचमढ़ी में लगातार पारा कम बना हुआ है। वहां 1.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। इससे पहले दिन 1.9 था। वहीं अगर अन्य फेमस इलाकों की बात करें तो भोपाल में 4 डिग्री, उज्जैन में 8 डिग्री और इंदौर में 10.6 डिग्री दर्ज किया गया था। पांच डिग्री से कम वाले इलाकों की बात करें तो इसमें मंडला, उमरिया, नौगांव, छतरपुर, राजगढ़, खुजराहो शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved