भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी (Capital of Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) के आईएसबीटी बस स्टैंड परिसर में स्थित (Located in ISBT Bus Stand Complex) चार्जिंग स्टेशन में (In Charging Station) ई-बाइक चार्ज करते समय (While Charging E-bike) लगी आग में (In Fire) कई ई बाइक और चार्टर साइकिलें (Several E-bikes and Charter Cycles) जलकर खाक हो गई (Gutted) ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अलसुबह आईएसबीटी बस स्टैंड के परिसर के चार्जिंग स्टेशन पर एक ई बाइक को चार्ज किया जा रहा था तभी उसमें आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास खड़ी ई बाइकों को अपनी चपेट में लेते हुए चार्टर साइकिलों में भी आग लग गई। इस अग्निकांड की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया गया है कि आईएसबीटी बस स्टैंड के परिसर में ही चार्जिंग प्वाइंट और चार्टर साइकिल का गोडाउन है, जिसके चलते आग से बड़ा नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड में कुल कितने का नुकसान हुआ है यह आकलन किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर आग लगी थी उसके आसपास बड़ी संख्या में सिटी बसें भी खड़ी थी मगर आग पर काबू पा लिए जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। यह चार्जिंग पॉइंट लगभग दो माह पहले शुरू किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved