इंदौर। विधानसभा-लोकसभा (Assembly-Lok Sabha) के उपचुनावों (By-Election) की प्रक्रिया जारी है और नामांकन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि कल के दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 55 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, तो खंडवा की लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) के लिए 20 नामांकन आए हैं। 13 अक्टूबर (October) तक नाम वापसी होगी। इसमें जोबट विधानसभा से भाजपा (BJP) से चुनाव लड़ रही सुलोचना रावत (Sulochna Rawat) साढ़े 3 करोड़ की आसामी है। 7वीं पास सुलोचना कृषि जमीनों के साथ इंदौर (Indore) में दो भूखंडों की मालकिन भी है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार महेश रावत (Mahesh Rawat) 12वीं पास होने के साथ 50 लाख रुपए की राशि के आसामी हैं।
इसी तरह रेगांव विधानसभा (Regav Assembly) के लिए 28 नामांकन जमा हुए, तो पृथ्वीपुर के लिए 11 और सबसे कम 13 नामांकन जोबट (Jobat) के लिए जमा हुए हैं। निर्वाचन आयोग नियमों के मुताबिक सभी उम्मीदवारों ने शपथ-पत्र के साथ अपनी चल-अचल सम्पत्ति, शिक्षा, आपराधिक प्रकरण सहित अन्य जानकारी दी है, जिसे जनता के लिए उपलब्ध भी करवा दिया है। जोबट विधानसभा (Jobat Assembly) से भाजपा (BJP) की प्रत्याशी सुलोचना रावत (Sulochna Rawat) मैदान में है, जो अन्य प्रत्याशियों की तुलना में अधिक मालदार भी है। 61 साल की सुलोचना ने अपने ऊपर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज ना होने की जानकारी दी है। वहीं 9 लाख 83 हजार रुपए की राशि नकद और बैंक में लगभग 4 लाख रुपए जमा बताए हैं। साढ़े 12 लाख रुपए मूल्य की टाटा सफारी इंदौर में रजिस्टर्ड गाड़ी के अलावा 12 लाख के स्वर्ण आभूषण और 61 हजार के चांदी के अलावा एक रिवॉल्वर भी है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई गई। लगभग 40 लाख रुपए की कीमत इन सम्पत्तियों की है। वहीं कान्हा कांकाड़ गांव में जमीन होने के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना 114 पार्ट-2 में आवासीय भूखंड के अलावा एक अन्य भूखंड मेट्रो एम्पायर टाउनशिप में भी है। इन दोनों भूखंडों का क्षेत्रफल साढ़े 8 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक है। इसी तरह एक वाणिज्यिक भवन आलीराजपुर रोड पर, तो अन्य भूखंडों के साथ लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए की सम्पत्तियां हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved