• img-fluid

    इंदौर-अकोला फोरलेन हाईवे के निर्माण में सात धर्मस्थलों की बाधा बरकरार

  • January 13, 2024

    तेजाजी नगर-बलवाड़ा हाईवे का मामला, काम हो रहा प्रभावित

    इंदौर। इंदौर-अकोला फोरलेन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत चौड़े किए जा रहे तेजाजीनगर-बलवाड़ा सेक्शन का काम कुछ धर्मस्थलों के कारण प्रभावित हो रहा है। पहले इस रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में दर्जनभर से ज्यादा छोटी-बड़ी बाधाएं थीं, जिनमें से आधी ही हट पाई हैं।


    इस प्रोजेक्ट का काम 2024 में पूरा होना है, लेकिन बाधाओं के कारण बीच-बीच के हिस्सों में काम नहीं हो पा रहा है। करीब एक साल से यह काम पूरी तेजी से हो रहा है। अब तो कुछ हिस्सों में डामरीकरण भी शुरू हो गया है। धर्मस्थलों की बाधाएं हट जाएं तो एक सिरे से पूरी सडक़ चौड़ी हो सकती है। अभी धर्मस्थलों के कारण जगह-जगह बॉटलनेक बना हुआ है। उनकी शिफ्टिंग हो भी गई तो बेस बनाकर सडक़ तैयार करने में दो से तीन महीने का समय जरूर लगेगा। सूत्र बताते हैं कि कोशिश है कि बाधाएं हट गईं तो अप्रैल-मई तक वहां सडक़ बनाकर तैयार कर दी जाए।

    इंदौर जिले में प्रशासनिक फेरबदल के बाद उम्मीद जागी है कि इंदौर-अकोला हाईवे चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की बाधाएं जल्द दूर हो जाएंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में अफसरों से चर्चा कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

    Share:

    राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर MP में बन रही 51 किलो की अगरबत्ती, 22 जनवरी को होगी प्रज्वलित

    Sat Jan 13 , 2024
    उज्जैन: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश के राम भक्तों में उत्साह है. हर राम भक्त के मन में यह लालसा हैं कि वह अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में कुछ ना कुछ अर्पित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved