तेजाजी नगर-बलवाड़ा हाईवे का मामला, काम हो रहा प्रभावित
इंदौर। इंदौर-अकोला फोरलेन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत चौड़े किए जा रहे तेजाजीनगर-बलवाड़ा सेक्शन का काम कुछ धर्मस्थलों के कारण प्रभावित हो रहा है। पहले इस रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में दर्जनभर से ज्यादा छोटी-बड़ी बाधाएं थीं, जिनमें से आधी ही हट पाई हैं।
इस प्रोजेक्ट का काम 2024 में पूरा होना है, लेकिन बाधाओं के कारण बीच-बीच के हिस्सों में काम नहीं हो पा रहा है। करीब एक साल से यह काम पूरी तेजी से हो रहा है। अब तो कुछ हिस्सों में डामरीकरण भी शुरू हो गया है। धर्मस्थलों की बाधाएं हट जाएं तो एक सिरे से पूरी सडक़ चौड़ी हो सकती है। अभी धर्मस्थलों के कारण जगह-जगह बॉटलनेक बना हुआ है। उनकी शिफ्टिंग हो भी गई तो बेस बनाकर सडक़ तैयार करने में दो से तीन महीने का समय जरूर लगेगा। सूत्र बताते हैं कि कोशिश है कि बाधाएं हट गईं तो अप्रैल-मई तक वहां सडक़ बनाकर तैयार कर दी जाए।
इंदौर जिले में प्रशासनिक फेरबदल के बाद उम्मीद जागी है कि इंदौर-अकोला हाईवे चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की बाधाएं जल्द दूर हो जाएंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में अफसरों से चर्चा कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved