नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर पलटने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शकरपुर इलाके में विकास मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार बेकाबू होकर पलट गई। कार में सात लोग सवार थे। इनमें से दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों युवतियों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिली है कि कार सभी लोग पीरागढ़ी एक कार्यक्रम में गए थे, वहां से कड़कड़डूमा स्थित घर लौट रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved