रायपुर । छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में (In Chhattisgarh’s Indravati Tiger Reserve) वन विभाग के दस्ते ने (By Forest Department Squad) बाघ की खाल की तस्करी में शामिल (Involved in Tiger Skin Smuggling) सात लोगों (Seven People) को गिरफ्तार किया (Arrested) । इनके पास से एक बाघ की खाल भी बरामद हुई है जो लगभग ढाई साल के शावक की होने की आशंका है।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बीते काफी समय से टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों पर शिकारियों और तस्करों की नजर होने की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते वन विभाग का दस्ता भी सक्रिय था और उसी के चलते यह सफलता मिली है।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपसंचालक गणवीर धम्मशील ने बताया है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मध्य बफर क्षेत्र के रूद्राराम इलाके में मुखबिर की सूचना पर तस्करी में लिप्त सात लोगों को पकड़ा और उनके पास से बोरी में बाघ की खाल बरामद की गई है।
बताया गया है कि बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वन की कटाई के साथ वन्यजीवों की हत्या के मामले सामने आते रहे हैं। उसके चलते ही यहां वन विभाग का अमला सक्रिय था। पकड़े गए सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के निवासी है। इस क्षेत्र में उड़ीसा, महाराष्ट्र के तस्कर भी यहां अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved