भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटेे में कोरोना के 723 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना मामले की कुल संख्या एक लाख 72 हजार 082 और मृतकों की संख्या 2958 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम जारी कोरोना संबंधी हेल्थ बुलेटिन में दी है। नये मामलों में इंदौर-77, भोपाल-220, ग्वालियर-36, जबलपुर-34, रीवा-21 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं। बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 24,569 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 723 पॉजिटिव और 23,846 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 114 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,71,359 से बढ़कर 1,72,082 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 34,119, भोपाल 24,846, ग्वालियर, 12,380, जबलपुर 12,807, खरगौन 3888, उज्जैन 3554, सागर 3481, नरसिंहपुर 3032, होशंगाबाद 2908, मुरैना 2807, शिवपुरी 2805, धार 2793, शहडोल 2590, रतलाम 2503, नीमच 2392, बैतूल 2570, रीवा 2540, छिंदवाड़ा 2257, बड़वानी 2120, सतना 2276, सीहोर 2110, विदिशा 2155, दमोह 2100, मंदसौर 2032, बालाघाट 2140, देवास 1883, खंडवा 1816, कटनी 1752, झाबुआ 1713, रायसेन 1783, राजगढ़ 1677, अनूपपुर 1648, छतरपुर 1541, दतिया 1407, हरदा 1444, सिंगरौली 1370, सीधी 1378, सिवनी 1257, शाजापुर 1261, भिण्ड 1132, अलीराजपुर 1055, श्योपुर 1066, मंडला 1008, टीकमगढ़ 979, गुना 936, उमरिया 944, पन्ना 813, बुरहानपुर 785, डिंडौरी 725, अशोकनगर 598, आगरमालवा 469 और निवाड़ी 437 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से सात लोगों की मौत होनेे की पुष्टि हुई है। मृतकों में राजगढ़ के दो, भोपाल, ग्वालियर, खरगौन, होशंगाबाद और दमोह के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2951 से बढ़कर 2958 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 682, भोपाल 481, उज्जैन 97, बुरहानपुर 26, खंडवा 48, जबलपुर 203, खरगौन 64, ग्वालियर 162, धार 48, मंदसौर 23, नीमच 35, सागर 124, देवास 23, रायसेन 33, होशंगाबाद 49, सतना 37, आगरमालवा 09, झाबुआ 17, अशोकनगर 16, शाजापुर 21, दतिया 19, छिंदवाड़ा 37, सीहोर 48, उमरिया 12, रतलाम 58, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 43, श्योपुर 10, टीमकगढ़ 26, रीवा 30, गुना 15, हरदा 24, कटनी 15, सीधी 10, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 61, नरसिंहपुर 27, सिवनी 09, सिंगरौली 24, छतरपुर 29, विदिशा 46, दमोह 63, बालाघाट 10, अनूपपुर 14, शहडोल 28, निवाड़ी 01,मंडला 09, डिंडौरी 01 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,60,586 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें 1107 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 8,538 हैं।