img-fluid

भाजपा की स्थिति जानने के लिए सतना पहुंचे UP के सात विधायक, तय होगी रणनीति

August 21, 2023

सतना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में जीत हासिल करने सत्ताधारी भाजपा (ruling BJP) ने चुनावी फील्डिंग जमाना तेज कर दिया है। भाजपा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और जनता (workers and public) से संवाद कर नब्ज टटोलना चाहती है। इन्ही कवायदों के तहत यूपी के एक एमएलसी समेत सात विधायक (Seven MLAs including MLC) सतना पहुंचे हैं। उन्हें अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के सात विधायकों को सतना भेजा है। जिले की सात सीटों का अलग अलग दायित्व यूपी के विधायकों को दिया गया है। वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी को कांग्रेस के जबड़े में फंसी चित्रकूट विधानसभा सीट में कार्यकर्ता और जनसंवाद का दायित्व सौंपा गया है तो एमएलसी डॉ. रतन पाल सिंह नागौद की जिम्मेदारी संभालेंगे।


श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय को जिले के इकलौती रिजर्व सीट रैगांव का जिम्मा दिया गया है तो झांसी विधायक रवि वर्मा सतना विधानसभा सीट पर विधानसभा कोर कमेटी की बैठकें और पार्टी नेताओं के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार मैहर, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल अमरपाटन एवं गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर चुनावी लिहाज से जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सभी सातों विधायक जिले की सभी 7 सीटों पर 7 दिन प्रवास करेंगे। वे अपने अपने आवंटित क्षेत्र में विधानसभा कोर कमेटियों की बैठक लेंगे। मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और मोर्चा-प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मुलाकात और सीनियर नेताओ से चाय पर चर्चा के अलावा विचार समन्वय बैठकों में भी शामिल होंगे।

Share:

जल्लीकट्टू बैलों को विशिष्ट आईडी देने जा रही है तमिलनाडु में स्टालिन सरकार

Mon Aug 21 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु में (In Tamil Nadu) स्टालिन सरकार (Stalin Government) जल्लीकट्टू बैलों को (To Jallikattu Bulls) विशिष्ट आईडी (Unique ID) देने जा रही है (Is Going to Give) । हर साल तमिलनाडु के 20 जिलों में आयोजित होने वाली जल्लीकट्टू और बैल रेसिंग में लगभग 16 हजार से 19 हजार बैल भाग लेते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved