• img-fluid

    गहलोत के सात मंत्री और पांच विधायक नहीं पहुंचे जैसलमेर

  • August 01, 2020


    जैसलमेर। प्रदेश की राजनीति में लगातार नए सस्पेंस देखने को मिल रहे हैं। जहां राजस्थान की राजनीति का नया ठिकाना अब जैसलमेर बन गया है। वहीं शुक्रवार को होटल फेयरमाउंट से जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ शिफ्ट हुए विधायकों को लेकर सस्पेंस बन गया कि जब वहां कुल 11 विधायक- मंत्री नहीं पहुंचे। मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो जैसलमेर आने वालों में 7 मंत्री और 5 विधायक शामिल नहीं थे। बताया जा रहा है कि ये शनिवार को जैसलमेर को पहुंचेंगे। इसमें मंत्री प्रतापसिंह, रघु शर्मा, अशोक चांदना, लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना और विधायक जगदीश जांगिड़, अमित चाचाण, परसराम मोरदिया, बाबूलाल बैरवा, बलवान पूनियां शामिल है।
    मिली जानकारी के अनुसार इन सभी को जैसलमेर लाने के लिए तीन चार्टर लगाए गए थे। इसमें एक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 2 विधायक यहीं रह गए, जबकि उनका सामान पहले के विमान में पहुंच गया। इसके अलावा मुख्य सचेतक और 6 मंत्री जयपुर यहीं रुके। बीमारी के कारण 3 विधायक भी नहीं जा सकें।
    मीडिया रिपोटर्स की मानें तो केन्द्रीय एजेंसियां काफी दिनों से जयपुर में सक्रिय है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार को होटल फेयरमोंट में बड़ी कार्वाई का अंदेशा है। वहीं जयपुर में बाड़ाबंदी के दौरान धरने प्रदर्शन भी हो चुके हैं। ऐसे में सरकार चाहती है कि ऐसी जगह विधायकों को रखा जाएं, जहां लोगों की संख्या कम हो।

     

    Share:

    बकरीद 2020: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद

    Sat Aug 1 , 2020
     राष्‍ट्रपति ने उर्दू में दी मुबारकबाद पीएम मोदी बोले- भाईचारा बढ़े! नई दिल्ली। बकरीद के मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की दिग्‍गज हस्तियों ने मुबारकबाद दी है। राष्‍ट्रपति ने जहां अपने संदेश में इस त्‍योहार के मायने समझाते हुए सभी से कोविड-19 की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस का पालन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved