• img-fluid

    सात लेयर की सिक्योरिटी, पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स तैनात; किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस के सख्‍त इंतजाम

  • February 21, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। किसानों के दिल्ली कूच (farmers march to delhi)को देखते हुए दिल्ली की सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को सख्ती (Police took strict action on Tuesday)और बढ़ा दी। हरियाणा से लगे सिंघु(Singhu adjacent to Haryana), टीकरी और ढासा बॉर्डर (dhasa border)को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां सात लेयर की सुरक्षा की गई है जिसमें लोहे और सीमेंट के बैरिकेड, कंटेनर और क्रेन तक लगा दी गई हैं।

    शंभू बॉर्डर पहुंची दिल्ली पुलिस

    सुरक्षा तैयारियों के बीच हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर के सुरक्षा इंतजाम का भी दिल्ली पुलिस ने जायजा लिया है। इसका मकसद हरियाणा पुलिस की रणनीति को समझना था, ताकि दिल्ली पुलिस की ओर से सीमावर्ती इलाकों में की गई तैयारियों के बीच अगर कुछ प्वाइंट पर या फिर सुरक्षा लेयर बढ़ाने की गुंजाइश है तो उस पर काम किया जा सके।


    किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पूरी तरह तैयार दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में मल्टी लेयर की सिक्योरिटी का इंतजाम किया। रास्ते में बैरिकेड लगाकर कंटेनर खड़े कर दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए बैरिकेडिंग पर लोहे की तार लगाई गई है। भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।

    दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग तेज

    21 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से नोएडा पुलिस भी अलर्ट है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में जिले के किसान नेताओं से बातचीत हुई है। जनपद के किसानों ने दिल्ली कूच में हिस्सा नहीं लेने का वादा किया है। इसके बावजूद दिल्ली और नोएडा के सभी प्रवेश और निकासी द्वार पर बुधवार को अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

    चिल्ला समेत अन्य जगहों से वाहनों की चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से बॉर्डर के आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। एलआईयू की टीम भी सक्रिय है और किसानों से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखकर आगे रिपोर्ट कर रही है।

    ये रास्ते प्रभावित रहेंगे

    ट्रैफिक पुलिस की ओर से मध्य जिले में बुधवार सुबह विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके चलते सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक दो घंटे आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रासिंग और राजघाट क्रासिंग के पास यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस इस दौरान आईपी मार्ग से दूर रहने की सलाह ने दी है।

    Share:

    Kisan Andolan Latest: ट्रैक्टर, ट्रॉली और जेसीबी के बजाए बस से दिल्ली जाएं, किसानों को हाईकोर्ट ने दी सलाह

    Wed Feb 21 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। किसान आंदोलन से जुड़े मामले पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट(Punjab and Haryana High Court)में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने किसानों को ट्रैक्टर(The court gave tractors to the farmers), ट्रॉली और जेसीबी के बजाए बस से दिल्ली जाने की सलाह (advice to go to delhi)दी है। फिलहाल, किसान आंदोलन को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved