10 दिन ही गणेशोत्सव के दौरान अनंत चतुर्दशी पर सबसे 3 लाख से अधिक भक्तों की जुटी भीड़
इंदौर। 10 दिनी गणेशोत्सव पर्व के दौरान खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को गजानन के दर्शन करवाए।
प्रशासन (Administration) के रिकॉर्ड (Record) अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से लेकर अनंत चतुर्दशी ( Anant Chaturdashi) तक 7 लाख 18 हजार श्रद्धालुओं (devotees) ने भगवान गजानन के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। कल अनंत चौदस पर लगभग 3 लाख 1 श्रद्धालु देर रात तक दर्शन करते रहे। गणेश चतुर्थी के दिन रिमझिम बारिश (drizzling rain) का दौर जारी था, इसलिए उस दिन कम ही श्रद्धालु आए। इसके बाद से रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ रही और श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगभग 1 लाख तक पहुंच गया। गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन देर रात तक भजन संध्या चलती रही, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। उधर, अन्न क्षेत्र (food area) में भी पहले की अपेक्षा गणेशोत्सव के दौरान ज्यादा भक्तों ने भोजन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved