img-fluid

गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलट सहित सात की मौत

October 18, 2022


रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) केदारनाथ से पहले (Before Kedarnath) गरुड़ चट्टी में (In Garuda Chatti) हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) होने से 2 पायलट सहित 7 की मौत हो गई (Seven including Two Pilots Died) । हालांकि अभी हादसे की ठोस वजह नहीं पता चल पाई है। उत्तराखंड के सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हादसे में 7 लोगों के निधन की पुष्टि की है और कहा है कि राहत और बचाव कार्य चलाया है।


दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन का था और यह गुप्तकाशी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारघाटी में गरुड़चट्टी के करीब अचानक यह क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वहां बारिश हो रही थी और फॉग भी था। विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। शुरुआती छानबानी में फॉग को ही हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते दुर्घटना हुई।

जानकारी मिली है कि इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। जिसमें दो पायलट और 5 यात्री सवार थे। सभी के मारे जाने की खबर है। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना कर दी गई है। गरुड़चट्टी के नजदीक हुए इस हादसे के बाद केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोका गया है। प्रदेश सरकार के तमाम उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

आपको बता दें इससे पहले भी केदारनाथ में लगातार हेलीकॉप्टर क्रैश होते रहे हैं। 2013 की आपदा के बाद से हेलीकॉप्टर कंपनियों ने कोई सबक नहीं लिया है। बेतरतीब तरीके से हेलीकॉप्टर उड़ाए जाते हैं।

Share:

बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर में वडोदरा में 6 लोगों की मौत

Tue Oct 18 , 2022
वडोदरा । गुजरात के वडोदरा में (In Vadodara, Gujarat) अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर (On Ahmedabad-Mumbai National Highway) मंगलवार तड़के बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर में (In Collision between Bus and Container Truck) 6 लोगों की मौत हो गई (6 People Died) और 13 अन्य घायल हो गए (13 Others Injured) । घायलों को शहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved