पटना। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। चिराग ने कहा कि मैं तो सिर्फ सात निश्चय योजना की जांच के बारे में बात कर रहा हूं। आखिर उनको किस बात की परेशानी है? आखिर क्यों डरे हुए हैं? चिराग ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि राज्य में 12 करोड़ लोगों में सिर्फ एक आदमी नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके सात निश्च्य योजना में घोटाला हुआ है। वह सबकुछ जानते हुए भी अनजान बन बैठे हुए हैं।
चिराग ने कहा कि जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इससे घबराने की जरूरत क्या है। ऐसा तो है नहीं कि अगर सीएम दोषी होंगे तो वह जेल नहीं जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भी जेल में हैं। मैं घोटाले की बात कर रहा हूं तो मेरे ऊपर सवाल उठाये जा रहे हैं। जदयू के नेता मेरा अपमान कर रहे हैं। यहां तक कि मुझे जमूरा बोल रहे हैं। अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? चिराग ने कहा कि मुझे बार-बार कह रहे हैं कि वह पीएम मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं तो क्या आप पीएम मोदी का अपमान कर रहे हैं। कभी उनको कालीदास कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जदयू के नेता बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि जदयू के नेता कहते हैं कि उनकी फिल्म में लगे पैसे की जांच कराएंगे। जदयू नेता बेशक इसकी जाँच कराएं। मुझे भी पता चलेगा कि मेरी फिल्म में किसका पैसा लगा था। फिल्म में मुझे अपने काम से मतलब था। बाकी, किसका पैसा लगा, यह मुझे पता नहीं है। जदयू नेता कहते हैं कि वह फिल्म फ्लॉप रही है। चिराग ने कहा कि हां मैं कबूल कर रहा हूं कि फिल्म फ्लॉप रही है। लेकिन दस साल इस इंडस्ट्री में रहता तो अपना एक मुकाम बना लेता। फिल्म इंडस्ट्री में लोग आज संघर्ष करके ही आगे बढ़े हैं। उधर, मुंगेर में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस बर्बरता पर चिराग पासवान बिफर गये। चिराग ने तत्काल मुंगेर की एसपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि मुंगेर पुलिस के ऊपर 302 का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए। श्रद्धालुओं को गोली मारना नीतीश कुमार के तालिबानी शासन को दिखाता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved