महिदपुर। कलेक्टर आशीषसिंह ने बुधवार को महिदपुर तहसील के दो गाँवों का निरीक्षण किया तथा वहाँ चल रहे जलजीवन मिशन की जानकारी ली। उसी दौरान ग्राम के चिकित्सा केन्द्र और आंगनवाडिय़ों को देखन पहुँचे। यहां कई दिनों से अनुपस्थित एएनएम का उन्होंने 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को महिदपुर तहसील के ग्राम रनायरा पीर व बावलिया में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण जल समितियों की बैठक ली। ग्राम रणायरा पीर व बावल्या के शत-प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन चालू पाए गए।
ग्राम रनायरा पीर में पेयजल शुल्क 100 प्रतिशत वसूला जाने पर कलेक्टर ने ग्रामीणों की प्रशंसा की वहीं ग्राम बावलिया में आधे लोग पेयजल का शुल्क नहीं दे रहे हैं जिनसे कलेक्टर ने अपील की कि वे निर्धारित समय पर अपना शुल्क जमा करें। कलेक्टर ने ग्राम रनायरा पीर में चिकित्सा केंद्र एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। जहाँ रणायरा पीर की एएनएम फील्ड में अनुपस्थित पाई गई। इस पर उन्होंने संबंधित एएनएम गुंजन वाडिया का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के. सी. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, महिला बाल विकास के गौतम अधिकारी, तहसीलदार विनोद शर्मा एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved