• img-fluid

    राजाबाग क्षेत्र में छात्र पर हमले में सात आरोपी गिरफ्तार

  • March 12, 2024

    बाणगंगा क्षेत्र में फिर हुई हत्या, बचाव में आए साथी को भी किया घायल

    इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) के राजाबाग में देर रात 11वीं कक्षा के एक छात्र की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या (Murder) कर दी। इस घटना में बीच-बचाव करने आए उसके साथी को भी बदमाशों ने चाकू घोंपकर घायल (Injured) कर दिया। पुलिस ने 7 आरोपियों को रातोरात पकड़ लिया।


    मिली जानकारी के अनुसार कल रात 12.30 बजे बाणगंगा थाना क्षेत्र के राजाबाग में रहने वाला 18 वर्षीय 11वीं कक्षा का छात्र कोटेश्वर पिता बलराम चौबे पास में रहने वाले हितेश प्रजापत की लोडिंग गाड़ी पर खड़े होकर घर का कुछ सामान उतार रहा था। इस पर हितेश ने उसके साथ विवाद किया। बात इतनी बढ़ गई कि हितेश ने चाकू निकालकर कोटेश्वर के सीने में घोंप दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव करने आए पड़ोसी कुलदीप पिता रामसिंह (18) पर भी हितेश ने चाकू से हमला किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी पंकज पाडे ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में आरोपी हितेश प्रजापत, महेंद्र योगी, हर्ष पिता महेंद्र योगी, अशोक चौहान, रितिक पिता राकेश, अजय पंडित तथा प्रेमलाल दशोरे सभी निवासी राजाबाग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

    आज थी परीक्षा
    छात्र कोटेश्वर की आज परीक्षा थी। वह बाणगंगा क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता ने रोते हुए बताया कि आज उसका पेपर था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी आक्रोश है। ज्ञात रहे कि बाणगंगा क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान यह हत्या की दूसरी वारदात है। इसके अलावा एरोड्रम और चंदननगर में भी हाल ही में हत्याएं हुई थी।

    Share:

    'अरे बहन, किस बात का जश्न...?' सीमा हैदर की उम्मीदों पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फेरा पानी

    Tue Mar 12 , 2024
    नई दिल्ली: शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तानी नागिरक सीमा हैदर और अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन पर तंज कसा है. दरअसल इन दोनों ने भारत में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) लागू किए जाने पर खुशी जताई थी. इस पर चतुर्वेदी ने हैरानी जताई कि आखिर सीमा हैदर किस बात का जश्न मना रही है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved